Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण के दौरान इन 2 राशियों को रखनी होगी सावधानी, वरना हो सकता है नुकसान
हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025) को एक काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है। साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या पर लगने जा रहा है। इस अवधि पर स्नान-ध्यान और दान-पुण्य करना काफी शुभ माना जाता है। लेकिन कुछ राशियों के लिए यह अवधि कुछ परेशानियां लेकर आ सकती है ऐसे में इन राशियों को कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार, 29 मार्च 2025 को साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2025) लगने वाला है। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इस दिन शनिदेव भी मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में इसका कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है।
मिल सकता है बुरा परिणाम
सूर्य ग्रहण का समय मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा, ऐसे में आपको इस अवधि में सावधान रहने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान आप किसी भी शुभ काम की शुरुआत न करें, वरना उसके सफल होने में संदेह है।
अपने गुस्से पर काबू रखें और किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहने की कोशिश करें। सूर्य ग्रहण के दौरान किसी नकारात्मक स्थान पर जाने से भी बचें, वरना इसका बुरा परिणाम झेलना पड़ सकता है।
इस राशि को रहना होगा सावधान
सिंह राशि के जातकों के लिए भी सूर्य ग्रहण की अवधि शुभ नहीं मानी जा रही। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी सावधान रहने की आवश्यकता है। इस दौरान अपनी सेहत का खासतौर से ख्याल रखें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें।
आप मानसिक तनाव का अनुभव कर सकते हैं। अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी तरह की बहस में न पड़ें। तामसिक भोजन से दूरी बनाएं और कोई बड़ा निवेश भी इस अवधि में न करें। बुरे परिणामों से बचने के लिए सूर्य ग्रहण की अवधि में शिव जी के नामों का जप करें।
यह भी पढ़ें - May 2025 Wedding Dates: मई महीने में इतने दिन बजेगी शहनाइयां, अभी से नोट कर लें शादी की सही डेट
कर सकते हैं ये काम
हालांकि सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए यहां सूतक भी लागू नहीं होगा। लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर बुरे परिणामों से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरती जा सकती हैं। सूर्य ग्रहण के दौरान भगवान विष्णु और भगवान शिव के मंत्रों का जप करना लाभदायक माना जाता है। इसी के साथ आवश्यकता होने पर बाहर की यात्रा करने से भी बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Shukraditya Rajyoga 2025: इन 3 राशियों की लगने वाली है लॉटरी, पूरा होगा अमीर बनने का सपना
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।