Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surya Grahan 2025 Date: सूर्य ग्रहण पर इन राशियों को रहना होगा सावधान, बचाव के लिए करें ये उपाय

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 04:38 PM (IST)

    हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025 date) को शुभ अवधि नहीं माना जाता। साथ ही इस दौरान कई तरह की सावधानियां भी बरती जाती हैं ताकि इसके बुरे प्रभावों से बचा जा सके। साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण खास होने वाला है क्योंकि इस दिन शनि देव राशि परिवर्तन भी करने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Surya Grahan 2025 किन दो राशियों को रखनी होगी सावधानी।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण शनिवार, 29 मार्च को लगने जा रहा है। यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूतक भी लागू नहीं होगा। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सूर्य ग्रहण के दौरान सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि सूर्य ग्रहण का प्रभाव इन राशियों पर पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राशि को रहना होगा सावधान

    29 मार्च 2025 को ही शनि देव मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। असल में ग्रहण की कथा समुद्र मंथन से जुड़ी है, जिसके अनुसार, अमृत पान करने के लिए राहु भी देवताओं की पंक्ति में बैठ गया था, जहां उसे सूर्य और चंद्र देव ने पहचान लिया था।

    इसलिए सूर्य ग्रहण का प्रभाव सूर्य और चंद्र की राशि पर भी देखने को मिलता है। ऐसे में सिंह राशि के जातकों पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि इस राशि के ग्रह स्वामी, सूर्य देव हैं। ऐसे में इस दिन बुरे परिणामों से बचने के लिए जितना हो सके बाहर जाने से बचें। धारदार चीजों के इस्तेमाल से दूर रहें।

    ये राशि भी बरतें सावधानी

    कर्क के ग्रह स्वामी चंद्रमा हैं। ऐसे में इस राशि पर भी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2025) का प्रभाव देखने को मिल सकता है। हालांकि भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर आप कुछ सावधानियां बरत सकते हैं। इस दिन आप घर पर ही रहने का प्रयास करें। ऐसी जगहों पर जाने से बचें जहां नकारात्मक ऊर्जा की अधिकता हो, जैसे श्मशान आदि।

    यह भी पढ़ें -   Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं? अभी नोट करें डेट

    बचाव के लिए करें ये उपाय

    सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025) के दौरान शास्त्रों में निहित नियमों का पालन करना चाहिए। साथ ही ग्रहण के समय भगवान विष्णु का ध्यान करें व उनके मंत्रों का जप करें। इसी के साथ आप महामृत्युंजय मंत्र का जप भी कर सकते हैं। ऐसा करने से जातक राहु की कुदृष्टि से बचा रहता है। ग्रहण के दिन आप बुरे प्रभावों से बचने के लिए चमड़े के जूते-चप्पल, तिल, साबुत उड़द की दाल आदि का दान भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Surya Grahan 2025 And Shani Gochar: पहले सूर्य ग्रहण पर इन राशियों की खुलेगी किस्मत, शनि होंगे मेहरबान

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।