Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Mon, 08 Apr 2024 02:04 PM (IST)

    कुंडली में सूर्य ग्रह के मजबूत होने से जातक अपने जीवन में खूब तरक्की करता है। समाज में व्यक्ति को खूब मान-सम्मान मिलता है। कमजोर सूर्य से व्यक्ति दर-दर भटकता है। कहने का आशय यह है कि व्यक्ति को कारोबार में मन मुताबिक सफलता नहीं मिलती है। ज्योतिषियों की मानें तो पिता जी की सेवा करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है।

    Hero Image
    Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Surya Grahan 2024: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा, पिता और करियर का कारक माना जाता है। कुंडली में सूर्य ग्रह के मजबूत होने से जातक अपने जीवन में खूब तरक्की करता है। समाज में व्यक्ति को खूब मान-सम्मान मिलता है। कमजोर सूर्य से व्यक्ति दर-दर भटकता है। कहने का आशय यह है कि व्यक्ति को कारोबार में मन मुताबिक सफलता नहीं मिलती है। कई अवसर पर नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। ज्योतिषियों की मानें तो पिता जी की सेवा करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है। अतः पिता जी की सेवा और सम्मान निस्वार्थ भाव से करें। वहीं, सूर्य ग्रहण पर राशि अनुसार इन चीजों का दान करें। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब है सूर्य ग्रहण ?

    ज्योतिषियों की मानें तो चैत्र अमावस्या तिथि पर सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इस साल 08 अप्रैल को चैत्र अमावस्या है। साल का यह पहला सूर्य ग्रहण है। भारत में यह दिखाई नहीं देगा, लेकिन अमेरिका समेत कई देशों में पूर्णरूपेण दिखाई देगा। इसके लिए भारत में सूतक नहीं लगेगा।

    यह भी पढ़ें: साल 2024 में कब-कब लगेंगे ग्रहण? यहां नोट करें तारीख और सूतक का समय

    राशि अनुसार दान

    • मेष राशि के जातक चैत्र अमावस्या के दिन लाल रंग के वस्त्र का दान करें।
    • वृषभ राशि के जातक सूर्य ग्रहण के दिन चावल, चीनी और दूध का दान करें।
    • मिथुन राशि के जातक सूर्य देव की कृपा पाने हेतु साबुत मूंग का दान करें।
    • कर्क राशि के जातक चैत्र अमावस्या पर सफेद रंग के वस्त्र का दान करें।  
    • सिंह राशि के जातक ग्रहण के बाद गुड़, मूंगफली और मसूर दाल का दान करें।
    • कन्या राशि के जातक चैत्र अमावस्या पर मौसमी फल एवं सब्जी का दान करें।
    • तुला राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद खीर बनाकर लोगों के मध्य वितरित करें।
    • धनु राशि के जातक अमावस्या पर केसर युक्त दूध राहगीरों के मध्य वितरित करें।
    • मकर राशि के जातक ग्रहण के बाद शनि मदिर में काले तिल और तेल भेंट करें।
    • कुंभ राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद गरीबों के मध्य कपड़े एवं चप्पल का दान करें।
    • मीन राशि के जातक चैत्र अमावस्या पर केले, बेसन के लड्डू और पेड़े का दान करें।

    यह भी पढ़ें: साल 2024 में 61 दिन बजेगी शहनाई, नोट करें विवाह मुहूर्त, तिथि एवं नक्षत्र संयोग

    डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।