Supari Ke Upay: नए साल में सुपारी के इन उपायों से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी
Supari Ke Upay नए साल में मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए सुपारी से संबंधित इन छोटे छोटे उपायों को अपना सकते हैं। सुपारी से किए गए इन उपायों से ...और पढ़ें

वार्षिक राशिफल 2026
जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।
नई दिल्ली, Supari Totke: अधिकतर पान के साथ सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल पूजा पाठ में भी किया जाता है। पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सुपारी का आकार काफी छोटा होता है। सुपारी को गणेश जी और मां गौरी का स्वरूप माना जाता है। इसके साथ ही जब किसी देवी-देवता की तस्वीर या मूर्ति नहीं होती है, तो सुपारी को ही प्रतीकात्मक रूप से रखा जाता है। वहीं दूसरी ओर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुपारी से कुछ टोटके करके व्यक्ति जीवन के की कष्टों से निवारण पा सकता है। रुके हुए काम को सुचारू रूप से शुरू करने के साथ शादी में आ रही बाधाओं से भी निजात पा सकता है। जानिए नए साल में कौन से उपाय करना होगा शुभ। आइए जानते हैं सुपारी से संबंधित ऐसे ही कुछ टोटकों के बारे में।
नए साल में सुपारी से करें ये खास उपाय
धन लाभ के लिए
पूजा पाठ में सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है। मां लक्ष्मी सहित अन्य गणेश जी की पूजा में जो सुपारी इस्तेमाल की गई है। उसे जल में प्रवाहित करने के बजाय तिजोरी या अलमारी में रख लें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।
बिजनेस में उन्नति के लिए
नए साल के पहले शनिवार को शाम के समय पीपल के पेड़ को जल अर्पित करने के साथ एक रुपए का सिक्का और एक सुपारी अर्पित करें इसके बाद दूसरे दिन यानी रविवार के दिन जाकर पीपल के पेड़ में अर्पित करने के साथ एक पत्ता तोड़ लें और उसमें वो सुपारी और सिक्का रख कर लाल रंग के धागा से बांध दें। इसके बाद इसे व्यापार वाली तिजोरी में रख लें।
रुके हुए काम सफल होने के लिए
अगर कोई लंबे समय से काम रुका हुआ है और आप चाहते हैं कि नए साल में आपका काम सुचारू रूप से चलने लगे, तो इसके लिए अपनी पर्स में एक सुपारी और दो लौंग रख लें। जब काम के लिए जाएं, तो लौंग को मुंह में रख लें और सुपारी को किसी मंदिर में चढ़ा दें। ऐसे में आपको जल्द ही सफलता हासिल होगी।
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।