Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunday Remedies: शाम के समय करें ये उपाय, दूर होंगी सभी परेशानियां

    By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi Dwivedi
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 12:53 PM (IST)

    Sunday Remedies रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा होती है। इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से जीवन की कई मुश्किलों से निजात पाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र में इस दिन से जुड़े हुए कुछ कारगर उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से भगवान सूर्य की कृपा प्राप्त होती है। तो आइए उनके बारे में जानते हैं -

    Hero Image
    Sunday Remedies: शाम के समय करें ये उपाय

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Sunday Remedies: आज रविवार का दिन है। इस दिन सूर्य देव की पूजा का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान सूर्य की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वहीं अगर इस शुभ दिन पर कुछ उपाय कर लिए, जाए तो कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। तो चलिए उन उपाय के बारे में जानते हैं - 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार के अचूक उपाय

    झाड़ू के साथ करें ये उपाय

    ऐसा माना जाता है कि रविवार के दिन झाड़ू के उपाय (Sunday Remedies) बहुत फलदायी होते हैं। ऐसे में इस विशेष दिन 3 झाड़ू खरीदकर लाएं। इसके बाद अगले दिन यानी सोमवार को इसका दान कर दें। इस उपाय को करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।

    यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2024: इस सकट चौथ पर करें भगवान गणेश की चालीसा का पाठ, दूर होंगी सभी मुश्किलें

    बरगद के पत्ते पर लिखें अपनी मुराद

    किसी भी रविवार को एक बरगद के पत्ते पर अपनी इच्छाएं लिखें और उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से मांगी गई मुराद कुछ ही दिन में पूरी हो जाती है।

    इन चीजों का करें दान

    अगर आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं है, तो आपको रविवार के दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से हर काम में सफलता प्राप्त होती है।

    मछलियों को खिलाएं आटे की गोलियां

    जो लोग लगातार धन की मुश्किलों से जूझ रहे हैं, उन्हें किसी भी रविवार को मछलियों को आटे की गोलियां खिलाना चाहिए। अगर यह कार्य रोजाना किया जाए, तो इसके परिणाम और भी बेहतर होंगे। इस उपाय को करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।

    यह भी पढ़ें: Rinmochan Mangal Stotra: ऋणमोचक मंगल स्तोत्र के पाठ से कर्ज से मिलती है मुक्ति, आप भी जरूर करें

    डिसक्लेमर- 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देंश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी'।