बार-बार धोखा मिलता है, ऑफिस पॉलिटिक्स के शिकार हैं, तो इन उपायों से मिलेगा लाभ
How to Overcome Office Politics लोग बार-बार आपको धोखा देकर चले जाते हैं। आप अपने हक की बात भी कह नहीं पाते हैं तो संभव है कि आपका मंगल कमजोर हो। इसे ठीक करने के लिए साहस और पराक्रम के देवता हनुमान जी की शरण में जाना चाहिए। उनकी पूजा से लाभ मिलता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको जिंदगी में बार-बार धोखा मिलता है। अगर कोई आपको बिना गलती के भी चार बातें सुनाकर चला जाता है और लड़ना तो दूर, आप अपनी बात भी नहीं रख पाते हैं। अगर आप भी बार-बार कहते हैं कि मैं ऑफिस पॉलिटिक्स (How to Overcome Office Politics) का शिकार हो रहा हूं, तो निश्चित रूप से आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर है।
ऐसा होने पर व्यक्ति के अंदर साहस की कमी होती है। वह सही को सही और गलत को गलत नहीं कह पाता है। दूसरों की तो बात छोड़िए वह अपने लिए भी लड़ नहीं पाता है। इसके लिए जरूरी है कि मंगल ग्रह को एक्टिवेट किया जाए। उसकी ऊर्जा को बढ़ाया जाए।
मूंगा पहनने से पहले ले ज्योतिषी की सलाह
मंगल का रत्न मूंगा होता है, जिसे पहनने से आपको अपने अंदर ऊर्जा बढ़ी हुई महसूस होगी। मगर, क्योंकि हर कोई मूंगा नहीं पहन सकता है, तो बेहतर होगा कि इसे धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह जरूर ले लें।
इसके अलावा कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनको करने से आपको मंगल की ऊर्जा भी मिलेगी। साथ ही मानसिक शांति और आध्यात्म की तरफ भी आपका रुझान बढ़ेगा। आप एक सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। इसके अलावा इन उपायों का कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। जानिए आपको क्या उपाय करने चाहिए।
हनुमान जी की शरण में जाएं
- मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
- मंगलवार को लाल मसूर की दाल का दान करें।
- मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- सुंदरकांड का पाठ करने से भी मिलेगी राहत।
- बेसन के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद बांटें।
यह भी पढ़ें- Pearl Gemstone: मन को शांत और स्थिर करता है मोती, जानिए कब और किसे पहनना चाहिए
मंगल ग्रह के देवता हैं हनुमान जी
मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस और पराक्रम का प्रतीक माना जाता है। यह शरीर में रक्त से संबंधित है, जो साहस, ऊर्जा और शक्ति प्रदान करता है। हनुमान जी को साहस और शक्ति का देवता माना जाता है। रामायण में एक चौपाई है - ‘कवन सो काज कठिन जग माही, जो नहीं होए तात तुम पाही।’
इसका अर्थ है कि इस संसार मे ऐसा कौन सा कार्य है, जो आप नही कर सकते है। यानी इस दुनिया के बड़े से बड़े कठिन से कठिन कार्य जो कोई नहीं कर सकता, आप कर सकते हैं। हनुमान जी की शक्तियों को जाग्रत करने के लिए ये चौपाई पढ़ी गई थी।
यह भी पढ़ें- Bada Mangal 2025: कब शुरू होगा बड़ा मंगल? जानें इसका महत्व, पूजा विधि और डेट
हनुमान जी को मंगल ग्रह का देवता माना जाता है। उनकी शरण में जाने से आपको न सिर्फ ऊर्जा की अनुभूति होगी, बल्कि आपके कई और मनोरथ भी पूरे होंगे। इन उपायों को करने से आपको सिर्फ और सिर्फ फायदा ही होगा।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।