Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Signs: मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझिए दिव्य ऊर्जाएं कर रही हैं आपका मार्गदर्शन

    Updated: Mon, 26 May 2025 12:00 PM (IST)

    जीवन में होने वाले कुछ विशेष संकेत आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी दे सकते हैं। ये संकेत बताते हैं कि दिव्य ऊर्जाएं आपका मार्गदर्शन कर रही हैं और आपको जीवन में अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Special Signs in Hindi (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कई बार हमारे आसपास ऐसी घटनाएं घटने लगती हैं, जो हमें सामान्य लग सकती हैं, लेकिन अगर देखा जाए, तो ये घटनाएं आपको भविष्य के बारे में बहुत ही खास संकेत देती हैं। चलिए जानते हैं कि वह कौन-से संकेत हैं, जो आपकों कुछ खास होने का संकेत देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है एक शुभ संकेत

    हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को काफी पवित्र माना जाता है। साथ ही रोजाना इसी मुहूर्त में उठने का भी विधान है। ऐसे में अगर आपकी नींद रोजाना या फिर अक्सर ब्रह्म मुहूर्त में खुल जाती है, तो यह भी इस बात का संकेत है, कि आपके साथ आपके ऊपर देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना हुआ है। 

    (Picture Credit: Freepik)

    इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

    कभी-कभी आपको किसी व्यक्ति या किसी चीज को लेकर अंदर से यह भावना आने लगती है कि कुछ अच्छा नहीं है। कभी-कभी हमारी यह भावना सही भी साबित होता है। इसका अर्थ है कि आसपास की दिव्य ऊर्जा आपका मार्गदर्शन कर रही है।

    ऐसे में अगर आपको किसी व्यक्ति या किसी चीज को लेकर अच्छी भावना नहीं आती, तो उससे दूरी बनाने में ही फायदा है। इससे आप भविष्य में पैदा होने वाले खतरे से बच सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको किसी घटना का पूर्वाभास हो जाता है, तो यह भी दिव्य ऊर्जाओं के आशीर्वाद का ही एक संकेत है।

    यह भी पढ़ें - Mandir Vastu Tips: घर के मंदिर में किन मूर्तियों को नहीं रखना चाहिए साथ, मिल सकते हैं बुरे परिणाम

    बार-बार इन नंबरों का दिखना

    (Picture Credit: Freepik)

    यह भी माना जाता है कि अगर आपको बार-बार 111, 444, या फिर 777 नंबर दिखाई देते हैं, यह भी आपके लिए एक संकेत होता है। इन्हें एंजल नंबर (Angel Numbers) कहा जाता है, और इनका दिखना एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। इसका अर्थ है कि आप अपने जीवन में सही दिशा पर हैं और आपको अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें - Garud Puran: व्यक्ति को मृत्यु से पहले मिलते हैं ये संकेत, गरुड़ पुराण में बताए गए हैं लक्षण

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।