Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर क्या करें और क्या नहीं ? जानिए सही तिथि और मुहूर्त

    इस बार चैत्र मास की अमावस्या तिथि 8 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह दिन (Somvati Amavasya 2024) पितरों की पूजा और तर्पण के लिए समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कई सारे नियम बनाए गए हैं जिनका पालन हर किसी को करना चाहिए तो आइए उन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं जो इस प्रकार हैं -

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sun, 31 Mar 2024 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान -

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Somvati Amavasya 2024: सनातन परंपरा में अमावस्या तिथि का बेहद महत्व है। अगर यह तिथि सोमवार या शनिवार को पड़े तो इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। यह दिन पितरों की पूजा और तर्पण के लिए समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कई सारे नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन हर किसी को करना चाहिए, तो आइए उन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं -

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवती अमावस्या तिथि और मुहूर्त

    इस बार चैत्र मास की अमावस्या तिथि 8 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार प्रात: 03 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन उसी दिन 8 अप्रैल, 2024 रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर होगा। ऐसे में पंचांग के अनुसार, सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल को ही मनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: वीर बजरंगबली को प्रसन्न करने की कामना होगी पूरी, इस विधि से करें हनुमान जयंती पर पूजा

    सोमवती अमावस्या तिथि पर क्या करें ?

    • अपने पितरों को भोजन, जल और अन्य वस्तुएं अर्पित करें।
    • तर्पण और श्राद्ध कर्म करें।
    • पितृ गायत्री मंत्र या अपने पूर्वजों को समर्पित अन्य मंत्रों का जाप करें।
    • धर्मग्रंथों का पाठ करें।
    • गंगा या अन्य पवित्र नदियों में डुबकी लगाएं।
    • दान करें और जरूरतमंदों की मदद करें।
    • पूजा-पाठ पर ज्यादा से ज्यादा जोर दें।
    • बड़ों का सम्मान करें।
    • इस तिथि पर धार्मिक स्थानों पर अवश्य जाएं।
    • भगवान विष्णु की पूजा करें।

    सोमवती अमावस्या तिथि पर क्या न करें?

    • मांसाहारी भोजन या शराब का सेवन न करें।
    • कुछ खाने की चीजें जैसे- चना, मसूर दाल, सरसों का साग और मूली न खाएं।
    • जानवरों को परेशान न करें।
    • किसी का अपमान करने से बचें।
    • कोई भी शुभ समारोह जैसे शादी या सगाई न करें।
    • इस तिथि पर क्रोध करने से बचें।
    • इस तिथि पर कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे पितृ दोष लगे।

    यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2024: बेहद महत्वपूर्ण है इस बार की अमावस्या, इन नियमों का जरूर करें पालन

    डिसक्लेमर- 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'