Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Somvati Amavasya से इन दो राशियों की बदल जाएगी किस्मत, धन-दौलत की नहीं होगी कोई कमी

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 04:23 PM (IST)

    हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya 2024) को बहुत ही खास माना जाता है। इस दिन पर महादेव की आराधना का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस खास तिथि पर कुछ राशियों की भगवान शिव की विशेष कृपा की प्राप्ति होने वाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वह भाग्यशाली राशियां कौन-सी होने वाली हैं।

    Hero Image
    Somvati Amavasya 2024 सोमवती अमावस्या पर इन दो राशियों को मिलेगा लाभ

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अमावस्या भी माह की सबसे महत्वपूर्ण तिथियों में से एक मानी जाती है। इस तिथि पर पितरों के निमित्त तर्पण आदि करने से साधक को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही इस तिथि पर दान-पुण्य का भी विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में पौष अमावस्या, सोमवार, 30 दिसंबर को मनाई जाएगी, जो सोमवती अमावस्या होगी। चलिए जानते हैं कि इस दिन पर किन दो राशियों के भाग्य खुलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुलेंगे समृद्धि के मार्ग

    सोमवती अमावस्या का दिन मेष के लिए खास रहने वाला है। इस खास मौके पर आपके लिए समृद्धि के मार्ग खुलने वाले हैं। आपके अच्छे कर्मों का फल आपको मिलने वाला है, साथ ही आपके अच्छे आचरण से लोग आपसे प्रभावित होंगे। नया वाहन आदि खरीद सकते हैं। आप इस अवसर पर जो भी कार्य करेंगे, आपको उसमें सफलता मिलेगी।

    इसी के सोमवती अमावस्या के अवसर पर आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। आप जिस भी कार्यक्षेत्र ले जुड़े हैं, उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा। साथ ही आपको इस मौके पर जीवनसाथी से भी पूरा सहयोग मिलने वाला है। कुल-मिलाकर आपके लिए यह तिथि विशेष लाभदायी रहने वाली है।

    यह भी पढ़ें - Aksha Hridaya Vidya: क्या है अक्षहृदय मंत्र? जिस विद्या को पाकर राजा नल को मिला था खोया हुआ राजपाट

    इस राशि की भी चमकेगी किस्मत

    सोमवती अमावस्या का समय वृषभ राशि के लिए भी अनुकूल रहने वाला है। आपके यश में वृद्धि होगी और लोग आपसे प्रभावित होंगे। धन-दौलत में भी वृद्धि होगी, साथ ही सोने-चांदी आदि में भी वृद्धि हो सकती है। नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो इससे संबंधित आपको अच्छा समाचार मिल सकता है।

    आपके सोचे हुए कार्य इस अवधि में पूरे होने वाले हैं। साथ ही आपके लिए विवाह के योग भी बन रहे हैं। इस अवधि में आपको धन लाभ के साथ-साथ सम्मान की भी प्राप्ति होगी। आपका जीवन सुखी रहेगा और आपके लिए विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं।

    यह भी पढ़ें - Surya Grahan 2025 Date: कब है साल का पहला सूर्य ग्रहण? नोट करें डेट और सूतक टाइम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।