Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skanda Sashti 2025 Dates: साल 2025 में कब-कब है स्कंद षष्ठी? अभी नोट करें डेट

    सनातन शास्त्रों में स्कंद षष्ठी (Skanda Sashti 2025 Date List) के पर्व का खास महत्व देखने को मिलता है। स्कंद षष्ठी का व्रत विधिपूर्वक करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन कामों को करने से पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है और रुके हुए काम पूरे होते हैं। चलिए जानते हैं वर्ष में पड़ने वाली स्कंद षष्ठी की डेट्स के बारे में।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Tue, 24 Dec 2024 02:07 PM (IST)
    Hero Image
    भगवान कार्तिकेय को प्रिय है षष्ठी तिथि

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Skanda Sashti 2025 me Kab Kab hai: हर महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान कार्तिकेय का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को स्कंद षष्ठी के रूप में मनाया जाता है। वहीं, अब कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने जा रही है, तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि वर्ष 2025 में स्कंद षष्ठी का पर्व कब-कब (Skanda Sashti 2025) मनाया जाएगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    स्कंद षष्ठी 2025 लिस्ट (Skanda Sashti Date List 2025)

    • पौष माह में 05 जनवरी को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • माघ माह में 03 फरवरी को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • फाल्गुन माह में 04 मार्च को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • चैत्र माह में 03 अप्रैल को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • वैशाख माह में 02 मई को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • ज्येष्ठ माह में 01 जून को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • आषाढ़ माह में 30 जून को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • सावन माह में 30 जुलाई को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • भाद्रपद माह में 28 अगस्त को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • आश्विन माह में 27 सितंबर को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • कार्तिक माह में 27 अक्टूबर को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • मार्गशीर्ष माह में 26 नवंबर को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।
    • पौष माह में 25 दिसंबर को स्कंद षष्ठी मनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2025: नए साल से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, धन की समस्या होगी दूर

    स्कंद षष्ठी पूजा विधि (Skanda Sashti Puja Vidhi)

    • इस दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
    • सूर्य देव को अर्घ्य दें और मंदिर की सफाई करें।
    • चौकी पर कपड़ा बिछाकर भगवान कार्तिकेय की मूर्ति को विराजमान करें।
    • देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्रो का जप करें।
    • जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए कामना करें।
    • भगवान को फल और मिठाई का भोग लगाएं।
    • अंत में प्रसाद के साथ लोगों में विशेष चीजों का दान करें।

     

    स्कंद षष्ठी का धार्मिक महत्व (Skanda Sashti Significance)

    स्कंद षष्ठी का दिन भगवान कार्तिकेय को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान कार्तिकेय की पूजा करने से इंसान को जीवन में सभी तरह की कठिनाइयों से छुटकारा मिलता है। साथ ही रुके हुए काम पूरे होते हैं।  

    स्कंद षष्ठी की पूजा के दौरान जरूर करें इन मंत्रों का जप

    ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कंदा प्रचोदयात:

    देव सेनापते स्कंद कार्तिकेय भवोद्भव।

    कुमार गुह गांगेय शक्तिहस्त नमोस्तु ते॥


    ॐ शारवाना-भावाया नम:

    ज्ञानशक्तिधरा स्कंदा वल्लीईकल्याणा सुंदरा

    देवसेना मन: कांता कार्तिकेया नामोस्तुते।

    यह भी पढ़ें:  Sakat Chauth 2025: अगले साल कब है सकट चौथ का व्रत, जल्दी से नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।