Sindoor Ke Upay: घर में शांति के लिए आज ही आजमाएं सिंदूर के ये उपाय, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
सनातन धर्म में सिंदूर से सुहागिन महिलाएं मांग भरती हैं जिसे सुहाग की निशानी माना गया है। इसके अलावा पूजा के दौरान सिंदूर का प्रयोग किया जाता है और कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार सिंदूर के उपाय (Sindoor Ke Upay) करने से व्यक्ति को जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है। पूजा के दौरान बजरंगबली को सिंदूर अर्पित किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही जीवन में आ रही सभी तरह की बाधा से छुटकारा मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए के लिए बता दें कि सिंदूर से कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि सिंदूर से जुड़े उपायों को करने से वैवाहिक जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहता है। साथ ही जीवन में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं सिंदूर के उपायों के बारे में।
(Pic Credit- Freepik)
आर्थिक तंगी होगी दूर
अगर आप लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करें। साथ ही बूंदी के लड्डू और फल का भोग लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं।
यह भी पढ़ें: Lord Hanuman: हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से बन जाते हैं कई काम, जानिए और भी लाभ
वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
वैवाहिक जीवन में खुशियों के आगमन के लिए एक कपड़े में सिंदूर बांधकर रात को सोने से पहले पति के तकिए के नीचे रख दें। इस उपाय को लगातार 7 दिन तक करें। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या दूर होती है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते मधुर होते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
अगर आप घर में अशांति के माहौल का सामना कर रहे हैं, तो सिंदूर में सरसों के तेल को मिलाकर घर के मेन गेट पर लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में शांति का वास होगा। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलेगा।
हनुमान जी होंगे प्रसन्न
अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाएं। इस दौरान काम में सफलता प्राप्ति के लिए प्रभु से प्रार्थना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस टोटके को करने से व्यक्ति के सभी काम पूरे होंगे और हनुमान जी प्रसन्न होंगे।
यह भी पढ़ें: Lord Hanuman: बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को क्यों चढ़ाया जाता है सिंदूर, जानिए रोचक कथा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।