Sindoor ke Upay: सिंदूर के इन उपायों को करने से दूर होगा जीवन का हर संकट, बढ़ेगा मान-सम्मान
सिंदूर हनुमान जी को अति प्रिय है। बहुत-से धार्मिक कार्यों में भी सिंदूर का उपयोग किया जाता है। सिंदूर के कुछ उपाय करने से पैसों की तंगी से लेकर वैवाहिक जीवन की परेशानियों तक में लाभ होता है। आइए जानते हैं कि वह उपाय किया हैं।
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Sindoor ke Upay: हिंदू धर्म में सिंदूर शादीशुदा महिलाओं के लिए सुहाग की निशानी माना गया है। साथ ही देवी-देवताओं की पूजा के लिए भी सिंदूर का इस्तेमाल होता है। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है।
हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने के क्या हैं लाभ
सिंदूर हनुमान जी को चढ़ाने का बहुत महत्व है। इससे वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। हनुमानजी को पांच मंगलवार और पांच शनिवार को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करके गुड़ और चने की प्रसाद बांटें। इससे व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं।
कैसे दूर करें पैसों की तंगी
धन संबंधी परेशानी दूर करने के लिए एक पीपल का पत्ता लें और उस पर लाल सिंदूर से ॐ लिख दें। अब इसे तिजोरी में रख दें। ऐसा कम से कम पांच शनिवार करने से धन संबंधी तंगी दूर हो जाती है।
प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए करें ये उपाय
बुधवार की सुबह या शाम को एक पान की पत्ते पर थोड़ा-सा फिटकरी और सिंदूर बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा कर रख आएं। पीछे पलटकर न देखें। यह कार्य 3 बुधवार तक करें। इस उपाय से व्यक्ति के सम्मान में वृद्धि होती है।
दरवाजे पर सिंदूर लगाने के क्या हैं लाभ
वास्तु शास्त्र में दरवाजे पर तेल में सिंदूर मिलाकर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है। साथ ही घर में मौजूद वास्तु दोष भी दूर होता है। यह भी कहा जाता है कि दरवाजे पर सिंदूर लगाने से देवी लक्ष्मी की कृपा परिवार पर बनी रहती है।
बना रहेगा पति-पत्नी में प्रेम
रात को सोते समय पत्नी अपने पति के तकिए के नीचे सिंदूर को एक पुड़िया में बांधकर रख दें। वहीं पति अपनी पत्नी के तकिए के नीचे दो कपूर रख दें। सुबह होते ही सिंदूर की पुड़िया बाहर फेंक दे और कपूर को किसी कमरे में जला दें। इससे पति-पत्नी के जीवन में प्रेम बना रहता है।
By- Suman Saini
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।