Shukrawar Upay: आर्थिक परेशानी का कर रहे हैं सामना, शुक्रवार की रात ये उपाय करने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
शुक्रवार का दिन बहुत शुभ माना जाता है। यह दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है जिन्हें धन की देवी माना जाता है। इस दिन माता रानी की पूजा-अर्चना करने से सभी कष्टों का नाश होता है। वहीं शुक्रवार को लेकर कुछ चमत्कारी उपाय (Shukrawar Ke Upay) बताए गए हैं जिनका पालन करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है तो चलिए जानते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है, जिन्हें धन, वैभव और समृद्धि की देवी माना जाता है। इस दिन किए गए कुछ खास उपाय आपके जीवन में धन की कमी को दूर कर सकते हैं और घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होने देंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार की रात किए गए कुछ अचूक उपाय (Shukrawar Ke Upay) विशेष फलदायी होते हैं, तो आइए उन्हें जानते हैं।
.jpg)
मां लक्ष्मी की पूजा
शुक्रवार की रात मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करें। स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करें और एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें। उन्हें लाल फूल, रोली, अक्षत और शृंगार सामग्री अर्पित करें।
घी का दीपक जलाएं और "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमो नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। अंत में मां लक्ष्मी की आरती करें। ऐसा करने से धन (Shukrawar Dhan Prapti Ke Upay) का योग बनेगा।
कौड़ी से करें उपाय
पांच पीली कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। अगली सुबह इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर की दरिद्रता का अंत होगा। साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
चावल से करें उपाय
शुक्रवार की रात एक मुट्ठी चावल लें और उसे किसी लाल कपड़े में बांध लें। इस पोटली को अपने घर के किसी कोने में छिपाकर रख दें। ऐसा करने से घर में बरकत आएगी। इसके साथ ही आय के नए स्रोत खुलेंगे।
घी का दीपक
शुक्रवार की रात घर के मुख्य द्वार पर गाय के घी का दीपक जलाएं। इस दीपक में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे धन आगमन के रास्ते खुलते हैं।
श्रीयंत्र की पूजा
श्रीयंत्र मां लक्ष्मी का शक्तिशाली यंत्र माना जाता है। ऐसे में शुक्रवार को श्रीयंत्र की स्थापना करें और उसकी विधिपूर्वक पूजा करें। इसके बाद श्रीसूक्त का पाठ करें और मां को कमल के फूल अर्पित करें। कहते हैं कि श्रीयंत्र की नियमित पूजा से आर्थिक उन्नति होती है।
दान का महत्व
शुक्रवार की रात गरीबों और जरूरतमंदों को दान करना बहुत शुभ माना जाता है। आप अन्न, वस्त्र या धन का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है।
इन बातों का रखें ध्यान (Shukrawar Tips)
- इस दिन तामसिक चीजों से दूरी बनाएं रखें।
- किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना मन में न लाएं।
- साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
- महिलाओं का सम्मान करें, क्योंकि उन्हें मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Puja Vastu Tips: पूजा में रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान, देवी-देवताओं की कृपा से बनी रहेगी खुशहाली
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।