Shukra Pradosh 2025: शुक्र प्रदोष व्रत में शिव जी संग करें देवी पार्वती की आरती, मिलेगा पूजा का पूरा फल
शुक्र प्रदोष व्रत (Shukra Pradosh Vrat 2025) भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। माना जाता है कि इस उपवास का पालन करने से जीवन में शुभता आती है और सुख-शांति आती है। वहीं इस दिन प्रदोष काल में शिव-पार्वती की आरती का बड़ा महत्व है आइए यहां करते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शुक्र प्रदोष व्रत का सनातन धर्म में बहुत ज्यादा महत्व है। यह भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। माना जाता है कि इस उपवास (Shukra Pradosh Vrat 2025) का पालन करने से जीवन में शुभता का आगमन होता है। इसके साथ ही सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। वहीं, इस दिन प्रदोष काल में शिव-पार्वती की आरती करने से पूजा का पूरा फल मिलता है और भोलेनाथ खुश होते हैं, तो आइए यहां पढ़ते हैं।
भगवान शिव की आरती (ॐ जय शिव ओंकारा)
ॐ जय शिव ओंकारा, प्रभु जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥
ॐ जय शिव ओंकारा...
एकानन चतुरानन पंचानन राजे।
हंसासन गरुड़ासन वृषवाहन साजे॥
ॐ जय शिव ओंकारा...
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूप निरखते, त्रिभुवन जन मोहे॥
ॐ जय शिव ओंकारा...
अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥
ॐ जय शिव ओंकारा...
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥
ॐ जय शिव ओंकारा...
कर के मध्य कमंडलु, चक्र त्रिशूल धर्ता।
जगकर्ता जगभर्ता, जग संहारकर्ता॥
ॐ जय शिव ओंकारा...
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।
प्रणवाक्षर के मध्ये ये तीनों एका॥
ॐ जय शिव ओंकारा...
त्रिगुण शिवजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥
ॐ जय शिव ओंकारा...
मां पार्वती की आरती (जय पार्वती माता)
जय पार्वती माता, जय पार्वती माता।
ब्रह्मा शिवजी भी करते, नित्य तुम्हारी माता॥
जय पार्वती माता...
अरुंधति, सरस्वती, सावित्री, गौरा मैया,
ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता॥
जय पार्वती माता...
कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री मैया,
नवदुर्गा रूप तेरे, पूजा करे हम सब मैया॥
जय पार्वती माता...
तुम ही अन्नपूर्णा, तुम ही जगजननी मैया,
तुम ही जगदम्बा, तुम ही जग कल्याणी मैया॥
जय पार्वती माता...
तुम ही सर्वेश्वरी, तुम ही वरदानी मैया,
जो कोई तेरी आरती गावे, सो पावे सुख मैया॥
जय पार्वती माता...
यह भी पढ़ें- Pradosh Vrat पर पूजा के समय करें इस चालीसा का पाठ, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
यह भी पढ़ें: Shukra Pradosh Vrat 2025: कल है शुक्र प्रदोष व्रत, शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये वस्तुएं, नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।