Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shukra Pradosh Vrat 2025: शुक्र प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये वस्तुएं, नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:17 PM (IST)

    शुक्र प्रदोष व्रत (Shukra Pradosh Vrat 2025) भगवान शिव को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस उपवास का पालन करने से जीवन में खुशहाली आती है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। वहीं शिवलिंग पर कुछ चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए तो आइए उन वस्तुओं के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Shukra Pradosh Vrat 2025: शुक्र प्रदोष व्रत पूजा विधि।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शुक्र प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है। यह व्रत हर माह की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वरदान मिलता है। इस साल यह उपवास कल यानी 5 अगस्त को रखा जा रहा है। इस दिन (Shukra Pradosh Vrat 2025) भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कुछ साधक पूजा में कई सारी ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसे करने से बचना चाहिए, तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?

    शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये वस्तुएं (Do Not Offer These Things To Shivling)

    • तुलसी के पत्ते - भगवान शिव की पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग वर्जित माना गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, तुलसी का विवाह जालंधर नामक राक्षस से हुआ था, जिसका वध भगवान शिव ने किया था। इसलिए भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
    • हल्दी - हल्दी को स्त्री सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है और यह मां पार्वती से संबंधित है। इसलिए भगवान शिव की पूजा में हल्दी का प्रयोग नहीं किया जाता है।
    • सिंदूर - सिंदूर को भी सौभाग्य और स्त्री शृंगार का प्रतीक माना गया है। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए सिंदूर लगाती हैं, जबकि भगवान शिव को संहारक माना जाता है। इसलिए शिवलिंग पर सिंदूर नहीं चढ़ाया जाता है।
    • शंख से जल - भगवान शिव ने शंखचूड़ नामक राक्षस का वध किया था, जो शंख का प्रतीक था। इसलिए शिवलिंग पर शंख से जल चढ़ाना वर्जित माना गया है।
    • केतकी के फूल - भगवान शिव ने केतकी के फूल को श्राप दिया था। इसलिए शिवलिंग पर केतकी का फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए।
    • टूटे हुए चावल - पूजा में हमेशा साबुत चावल का ही इस्तेमाल करें। टूटे हुए चावल अपूर्णता का प्रतीक होते हैं, इसलिए उन्हें भगवान को नहीं चढ़ाने चाहिए।

    प्रदोष व्रत की पूजा विधि (Shukra Pradosh Vrat 2025 Puja Vidhi)

    शुक्र प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनें। प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें। शिव जी को बिल्व पत्र, धतूरा, भांग, दूध, दही, शहद, घी और जल अर्पित करें। पूजा करते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। पूजा के बाद प्रदोष व्रत कथा पढ़ें और आरती से पूजा पूर्ण करें।

    यह भी पढ़ें- Pradosh Vrat पर पूजा के समय करें इस चालीसा का पाठ, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

    यह भी पढ़ें- Pradosh Vrat 2025: भगवान शिव का जलाभिषेक करते समय करें ये खास पाठ, कर्ज की समस्या से मिलेगी मुक्ति

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner