Shukra Grah Ratn: इस राशि के जातक धारण करें यह रत्न, नए साल में जल्द ही बनेंगे धनवान
सनातन धर्म में रत्न शास्त्र का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि रत्न को विधिपूर्वक पहनने और उसके नियम का पालन करने से व्यक्ति को जीवन में कई तरह के लाभ देखने को मिलते हैं। रत्न का कनेक्शन ग्रह से होता है। वहीं शुक्र ग्रह (Shukra Grah Ratn) का संबंध हीरा से होता है। हीरा के रत्न को पहनने से सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shukra Grah Ratn Upay: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी समस्याओं के उपाय के बारे में बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि उपाय को सही तरीके से करने से व्यक्ति के सफलता के मार्ग खुलते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राशि के अनुसार रत्न पहनना बेहद शुभ माना जाता है। कुंडली में ग्रहों के मजबूत होने पर व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही कारोबार में वृद्धि होती है। अगर आपको जीवन के सुखों की प्राप्ति नहीं हो रही है, तो ऐसे में ज्योतिष रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह (Shukra Grah Gemstone) का संबंध सुख, दांपत्य जीवन और धन से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में हीरा शुभ संकेत को प्राप्त करने के लिए बेहद उत्तम रत्न माना जाता है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि किस राशि के जातकों को शुक्र ग्रह (Lucky gemstone for zodiac Signs) का रत्न पहनना चाहिए।
किस राशि के जातक पहन सकते हैं शुक्र रत्न
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र ग्रह के हीरा रत्न को वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातक पहन सकते हैं।
Pic Cradit - Freepik
शुक्र रत्न पहनने से मिलते हैं ये आध्यात्मिक लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र रत्न पहनने से व्यक्ति को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है और पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं। लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें: Rudraksha Niyam: ये लोग गलती से भी न पहने रुद्राक्ष, वरना शुरू हो जाएंगे बुरे दिन
किस दिन पहनना शुभ होता है शुक्र रत्न
ऐसा माना जाता है कि शुक्र रत्न को पहनने के लिए शुक्रवार का दिन उत्तम होता है। इसके अलावा इसे पूर्णिमा तिथि पर भी धारण करना फलदायी साबित होता है।
इस विधि से पहने शुक्र रत्न
शुक्र रत्न पहनने से पहले इसे गंगाजल, जल और शहद समेत आदि चीजों से शुद्ध करें। इसके बाद सूर्य के उदय होने के बाद धारण करें। श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों में अन्न, धन और वस्त्र का दान करें। माना जाता है कि इस विधि के द्वारा शुक्र रत्न पहनने से इंसान को जीवन में कई तरह के लाभ देखने को मिलते हैं और धन लाभ के योग बनते हैं। इसके अलावा शुक्र ग्रह की महादशा से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें: Tulsi Mala Niyam: इन दिनों में धारण करें तुलसी की माला, देखने को मिलेंगे अद्भुत परिणाम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।