Rudraksha Niyam: ये लोग गलती से भी न पहने रुद्राक्ष, वरना शुरू हो जाएंगे बुरे दिन
आपने कई लोगों को रुद्राक्ष पहने देखा होगा। ऐसा माना जाता है कि नियमों के अनुसार रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति को भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन की कई समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए इसे धारण करना शुभ नहीं माना गया है। चलिए जानते हैं इस बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में रुद्राक्ष (Rudraksha Niyam) को बहुत ही पवित्र माना जाता है, क्योंकि इसका संबंध भगवान शिव से माना जाता है। कहा जाता है कि रुद्राक्ष कि उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसे धारण करने से व्यक्ति को अपने जीवन में अनगिनत देखने को मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन लोगों को रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए, वरना इसके विपरीत परिणाम भी मिल सकते हैं।
हो सकता है नुकसान
यदि किसी जातक की कुंडली में ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है, तो ऐसी स्थिति में उसे रुद्राक्ष धारण करने से पहले किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। बिना ज्योतिषीय सलाह के रुद्राक्ष धारण करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
न करें ये गलती
रुद्राक्ष के कई प्रकार होते हैं। ऐसे में यदि आप गलत रुद्राक्ष धारण कर लेते हैं, तो इससे भी जीवन में नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। इसी के साथ कुछ स्वास्थ्य परिस्थितियों में भी रुद्राक्ष पहनने की मनाही होती है, रुद्राक्ष पहनने से शरीर में बहुत ही तेज ऊर्जा का प्रभाव होता है।
यह भी पढ़ें - Budh Gochar 2025: नए साल में इन राशियों का चमकेगा किस्मत का सितारा, करियर और कारोबार में लगेंगे चार चांद
ये लोग न करें धारण
गर्भावस्था में भी रुद्राक्ष धारण करना सही नहीं माना जाता, क्योंकि इससे निकलने वाली ऊर्जा शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसी के साथ केवल फैशन के लिए रुद्राक्ष धारण न करें, यदि आप ईश्वर पर विश्वास नहीं रखते, तो ऐसी स्थिति में रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए।
इन लोगों के लिए है मनाही
जो लोग मांस मदिरा का सेवन करते हैं, उन्हें भी रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए। वरना इसके आपको अच्छे परिणाम की जगह बुरे परिणाम मिल सकते हैं। इसी के साथ शमशान या शव यात्रा में जा रहे लोगों को भी रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Samudra Shastra: दांतों के बीच गैप वाले लोग इस मामले में होते हैं लकी, हर काम में मिलती है कामयाबी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।