Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shiv Pujan Vidhi: नववर्ष के दिन ऐसे करें भगवान शिव का अभिषेक, घर में सदैव रहेगी सुख-शांति

    By Jagran News Edited By: Pravin Kumar
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 05:42 PM (IST)

    इस बार नववर्ष के दिन सोमवार पड़ रहा है तो ऐसे में सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करना फलदायी होता है। धार्मिक मत है कि सोमवार को विधिपूर्वक शिवलिंग का अभिषेक करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा भगवान शिव की सदैव कृपा बनी रहती है और घर में खुशियों का आगमन होता है।

    Hero Image
    Shiv Pujan Vidhi: नववर्ष के दिन ऐसे करें शिव अभिषेक, घर में सदैव रहेगी सुख-शांति

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shiv Pujan Vidhi: कुछ चंद दिनों के बाद नववर्ष की शुरुआत होने वाली है। हर कोई चाहता है कि आने वाले नववर्ष में घर में खुशियों का आगमन हो, तो इसके लिए लोग नववर्ष में कई तरह के उपाय करते हैं, जिससे उनको साल में हमेशा में खुशियां प्राप्त हो। इस बार नववर्ष के दिन सोमवार पड़ रहा है, तो ऐसे में सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करना फलदायी होता है। धार्मिक मत है कि सोमवार को विधिपूर्वक शिवलिंग का अभिषेक करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा सदैव भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। तो चलिए आपको बताएंगे कि नववर्ष के दिन शिवलिंग का अभिषेक कैसे करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Love Marriage Upay: करना चाहते हैं लव मैरिज, तो ये उपाय आ सकते हैं आपके काम

    ऐसे करें शिवलिंग का अभिषेक

    • सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें।
    • इसके बाद मंदिर की सफाई करें और भगवान सूर्य देव को अर्घ्य दें।
    • अब बर्तन में शिवलिंग को स्थापित करें। इसके बाद गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें।
    • अंत में पानी में शहद, बेलपत्र और शहद मिलकर अभिषेक करें।
    • अब शिवलिंग पर 21 बेलपत्र चढ़ाएं।
    • शिवलिंग पर चंदन से 'ॐ नमः शिवाय' लिखें।
    • इसके बाद भगवान शिव को नारियल अर्पित करें।
    • इस दौरान 'ॐ सोमेश्वराय नमः' मंत्र का जाप करें।
    • इसके बाद शिवलिंग पर धतूरा, भांग, फल, फूल, दही, घी और खीर चढ़ाएं।
    • भोग लगाते समय शिव चालीसा और शिव तांडव का पाठ करना चाहिए।
    • अंत में शिव आरती करें और प्रसाद का वितरण करें।

    शिव अभिषेक मंत्र

    ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।

    उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

    इन चीजों का करें दान

    भगवान शिव के लिए सोमवार का दिन बेहद शुभ माना गया है। धार्मिक मत है कि इस दिन कुछ चीजों का दान करनें से साधक की मनोकामना पूरी होती है। गरीबों को भोजन और गर्म कपड़े का दान करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Vastu Tips: नए साल पर वास्तु के अनुसार अपने प्रियजनों को दें ये गिफ्ट, खुल जाएगा किस्मत का ताला

    Author- Kaushik Sharma

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'