Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shani Gochar 2023: 17 जनवरी को शनि का कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशियों की खत्म होगी साढ़े साती और ढैय्या

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 12:00 PM (IST)

     Shani Rashi Parivartan 2023 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब शनि किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो शनि की साढ़े साती और ढैय्या में काफी बदलाव आता है। इसी तरह शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं जिसके कारण कुछ राशियों को इससे मुक्ति मिलेगी।

    Hero Image
    Shani Gochar 2023: 17 जनवरी को शनि का कुंभ राशि में प्रवेश

    नई दिल्ली, Shani Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को विशेष दर्जा दिया गया है। शनिदेव को कर्मफल दाता, कलियुग का दंडाधिकारी कहा जाता है। नवग्रहों में शनि ग्रह को न्यायाधीश का दर्जा मिला हुआ है। इसके साथ ही वह मकर और कुंभ राशि के स्वामी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि ग्रह व्यक्ति को कर्मों के हिसाब से शुभ या अशुभ फल देते हैं। शनि ग्रह जब राशि परिवर्तन करते हैं तो उसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। साल 2023 के कुछ ही दिन रह गए हैं। इस साल में शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ राशि में प्रवेश करने वाला है। ऐसे में कई राशियों को शनि की साढ़े साती और ढैय्या से छुटकारा मिलेगा और कई राशियां इससे ग्रसित होगी। आइए जानते हैं कि साल 2023 में कौन सी राशियों के ऊपर रहेगा शनि का प्रकोप।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shani Sade Sati And Dhaiya: इन 5 राशियों पर मेहबान हैं शनिदेव, साढ़े साती और ढैय्या पर नहीं होगी अधिक मुश्किल

    साल 2023 में शनि का राशि परिवर्तन कब?

    ज्योतिष गणना के अनुसार, शनिदेव मकर राशि में मार्गी है। इसके साथ ही 17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शनि के इस राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ने वाला है।

    Shani Gochar 2023: शनि का राशि परिवर्तन, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत और मिलेगा दुर्भाग्य से छुटकारा

    साल 2022 में इस राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या

    ज्योतिष गणना के अनुसार, इस समय शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में मिथुन और तुला राशि के जातकों की कुंडली में शनि की ढैय्या चल रही है। इसके साथ ही धनु,मकर और कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती चल रही है। जनवरी में कुंभ राशि में प्रवेश करने से मिथुन, तुला और धनु राशि के जातकों को शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन कुंभ राशि के जातकों को शनि की साढ़े साती से निजात पाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार, कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती 24 जनवरी 2022 से चल रही है जो 3 जून 2027 को समाप्त होगी।

    साल 2023 में इन राशियों पर होगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या

    17 जनवरी 2023 को शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में शनि की साढ़े साती मकर राशि में अंतिम चरण, कुंभ राशि और मीन राशि में शुरू होगा। इसके साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि में शनि की ढैय्या आरंभ होगी।

    डिसक्लेमर

    इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।