Shani Gochar 2023: 30 साल बाद शनि का कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी
Shani Gochar 2023 ज्योतिष गणना के अनुसार शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से कई राशियों को साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। ऐसे में इन राशियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ हर क्षेत्र में सफलका मिलेगी।
नई दिल्ली, Shani Gochar 2023: ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि आज मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसा करीब 30 साल बाद हो रहा है जब शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि यानी कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। शनि के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों को लाभ मिलेगा, तो कई राशियों को सतर्क रहने की जरूरत है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों को आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही बिजनेस, नौकरी में लाभ मिलने के साथ दांपत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी।
ज्योतिष गणना के अनुसार, शनिदेव आज 17 जनवरी को रात 08 बजकर 02 मिनट पर कुंभ में गोचर करेंगे। इसके बाद 29 मार्च 2025 की रात 11 बजकर 1 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
शनि का गोचर 2023 इन राशियों को मिलेगा लाभ
वृषभ राशि
इस राशि में शनि दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए ये गोचर शुभ साबित होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को बिजनेस और नौकरी में अपार सफलता मिलेगी और आय के नए स्तोत्र खुलेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। लंबे समय से चली आ रही समस्या से अब निजात मिलेगी।
मिथुन राशि
इस राशि में शनि भाग्य के साथ में गोचर कर रहे हैं। इसके साथ ही इस राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगी। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और लंबे समय से परिवार के बीच चले आ रहे विवाद से छुटकारा मिलेगा। लाइफ की कई टेंशन खत्म होगी।
तुला राशि
इस राशि में शनि का गोचर पंचम भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी शनि की ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगा। लंबे समय से जो काम अटके हुए थे। वह काम अब सुचारू रूप से शुरू होगा। नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है। बिजनेस में निवेश करना लाभकारी शुभ होगा।
धनु राशि
इस राशि में शनि तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सात साल से चल रही शनि की साढ़े साती से छुटकारा मिलेगा। शनि की कृपा से हर कार्य में सफलता हासिल होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।