Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shani Gochar 2023: शनि का राशि परिवर्तन से इन 5 राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें, लगेगा साढ़े साती और ढैय्या

    Shani Gochar 2023 ज्योतिष गणना के अनुसार 17 जनवरी को हो रहे शनि गोचर से 3 राशियों में साढ़ेसाती और 2 राशि में ढैय्या आरंभ होगी। जानिए शनि के साढ़े साती और ढैय्या का राशियों पर क्या होगा प्रभाव।

    By Shivani SinghEdited By: Shivani SinghUpdated: Tue, 17 Jan 2023 09:06 AM (IST)
    Hero Image
    Shani Gochar 2023: शनि का कुंभ राशि में प्रवेश

    नई दिल्ली, Shani Gochar 2023: ज्योतिष गणना के  अनुसार, शनि ग्रह जब राशि परिवर्तन करते हैं, तो इसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। वहीं आज करीब 30 साल शनि ग्रह अपनी ही स्वराशि कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। शनि के इस प्रवेश से कई राशियों को साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिलेगी और कई राशियां इसके चंगुल में फंसेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्क राशि पर शनि की ढैय्या

    शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से कर्क राशि में शनि की ढैय्या आरंभ हो जाएगी। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में थोड़ी मुश्किलें आनी शुरू हो जाएगी। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि में शनि अष्टम भाव में रहेंगे। इस कारण धन संबंधी हानि का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले सोच समझ लें क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए इस राशि के जातक शनिदेव की विधिवत पूजा के साथ शनिवार को तेल अर्पित करें। इसके साथ ही 'ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम:मं' मंत्र का जाप करें।

    वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या

    कर्क के अलावा वृश्चिक राशि में भी शनि की ढैय्या आरंभ हो जाएगा। इस राशि में शनि चतुर्थ भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातक अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। परिवार में थोड़ी अशांति रहेगी। इसलिए कोशिश करें कि प्यार से हर मसला सुलझ जाएं। आर्थिक संकट भी हो सकता है। हर काम में रुकावट आ सकती है। नियमित रूप से भगवान हनुमान और शनिदेव की उपासना करें। इसके साथ ही शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें।

    मकर राशि पर शनि की साढ़े साती

    मकर राशि में शनि की साढ़े साती चल रही है। कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करने पर भी साढ़े साती से मुक्ति नहीं मिलेगी। इस राशि में उतरती साढ़ेसाती आरंभ होगी। ऐसे में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। समाज में मान-सम्मान कम हो सकता है। वाणी में कंट्रोल रखें। क्योंकि छोटी सी बाच बड़ा रूप ले सकती हैं। नौकरीपेशा लोग किसी भी काम को लापरवाही से न करें। भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा करें। इसके साथ ही हर शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए।

    कुंभ राशि में शनि की साढ़े साती

    शनि करीब 30 साल बाद इस राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में साढ़े साती का मध्य शुरू हो जाएगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परिवारिक जीवन में थोड़ा उतार चढ़ाव आएगा। अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। लाइफस्टाइल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शनिवार को शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं। 

    मीन राशि पर शनि की साढ़े साती

    मीन राशि के जातकों की बात करें, तो इस राशि में शनि की साढ़े साती का पहला चरण शुरू होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ेगा। की पुराने रोग फिर से बढ़ सकते हैं। नौकरी पेशा कर रहे लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर बिजनेस या फिर कहीं और निवेश करने की सोच रहे है, तो इस समय तो टाल ही दें, तो बेहतर होगा। पीपल के पेड़ में रोज जल चढ़ाएं। इसके साथ ही शनिवार को शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।