Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shadashtak Yog: शनि और मंगल के कारण बनने जा रहा है षडाष्टक योग, इन राशियों को हो सकती है हानि

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 01:28 PM (IST)

    Shadashtak Yog ज्योतिष करना के अनुसार शनि और मंगल षडाष्टक योग बनने जा रहा है जिसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग प्रकार से पड़ेगा। लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस षडाष्टक योग के दौरान सतर्क रहना होगा।

    Hero Image
    Shadashtak Yog षडाष्टक योग के कारण इन राशियों को रहना होगा सतर्क।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Shadashtak Yog, Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ग्रहों की युति या गोचर के कारण कई प्रकार के योग का निर्माण होता है। जिसका शुभ या अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। बता दें कि 30 जून को मंगल कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल गोचर और शनि वक्री होने के कारण षडाष्टक योग का निर्माण होगा। ज्योतिष शास्त्र में षडाष्टक योग की गणना अशुभ योग में की जाती है। जिसके कारण व्यक्ति के जीवन कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है। 30 जून को बन रहे इस योग से तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें सर्वाधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंह राशि

    सिंह राशि के जातकों के लिए षडाष्टक योग अशुभ माना जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। साथ ही पिता की सेहत को लेकर चिंता बढ़ सकती है। सलाह दी जाती है कि जातक यात्रा के समय पूर्ण सावधानी बरतें और इस दौरान वाद-विवाद से पूर्णतः दूर रहें। इस योग से निर्माण से खर्चों में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।

    धनु राशि

    धनु राशि के जातकों को षडाष्टक योग के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस अवधि में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लापरवाही ना बरतें, क्योंकि पीठ या घटने का दर्द या मुंह से संबंधित कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है। वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यापार में नया काम या नए निवेश से जरूर बचें, क्योंकि धन हानि के संकेत मिल रहे हैं।

    कुंभ राशि

    कुंभ राशि के जातकों को भी षडाष्टक योग के दौरान कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान शनि वक्री और मंगल जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा। साथ ही व्यवसाय के क्षेत्र में धनहानि के संकेत मिल रहे हैं। अपने विरोधियों से सचेत रहें और नया काम शुरू न करें। लाभ की जगह नुकसान हो सकता है।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।