Sawan 2025 Upay: सावन के पहले बुधवार पर करें ये उपाय, दौड़ने लगेगा रुका हुआ कारोबार
ज्योतिषियों की मानें तो सावन माह (Sawan 2025 Upay) के पहले बुधवार पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में देवों के देव महादेव और जगत की देवी मां पार्वती की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही करियर और कारोबार संबंधी परेशानी दूर होगी।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, बुधवार 16 जुलाई को सावन माह का पहला बुधवार है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इसके लिए सावन माह के पहले बुधवार पर भगवान शिव एवं भगवान गणेश की पूजा की जाएगी। ज्योतिषियों की मानें तो बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है।
ज्योतिष शास्त्र में सावन बुधवार पर विशेष उपाय करने का विधान है। इन उपायों को करने से भगवान गणेश की कृपा साधक पर बरसती है। उनकी कृपा से करियर और कारोबार की परेशानी दूर होती है। साथ ही आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती है। अगर आप भी कारोबार संबंधी परेशानी से निजात पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन इन चीजों से भगवान शिव का अभिषेक करें।
यह भी पढ़ें- Sawan 2025: पांडवों से जुड़ा है इस मंदिर का इतिहास, सावन में उमड़ता है भक्तों का सैलाब
सावन बुधवार के उपाय
- अगर आप कारोबार से संबंधित परेशानी को दूर करना चाहते हैं, तो सावन माह के पहले बुधवार पर गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है। साथ ही कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है।
- कुंडली में बुध मजबूत करने के लिए सावन माह के पहले बुधवार पर गाय के कच्चे दूध में शमी के पत्ते मिलाकर देवों के देव महादेव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से बुध देव की कृपा साधक पर बरसती है।
- अगर आप देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन माह के पहले बुधवार पर गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से शिवजी की कृपा साधक पर बरसती है। उनकी कृपा से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।
- अगर आप मनचाही मुराद पाना चाहते हैं, तो सावन माह के पहले बुधवार पर गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।
यह भी पढ़ें- Pitru Dosh Upay: पितृ दोष का कर रहे हैं सामना, तो Sawan में इन जगहों पर जलाएं, समस्या होगी दूर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।