Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sawan Somvar 2025: सावन में शिव जी की कृपा पाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

    By Jagran News Edited By: Pravin Kumar
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:09 PM (IST)

    सावन सोमवार के दिन स्नान करके शिव मंदिर जाएं। शिवलिंग पर जल बेलपत्र और शमी पत्र (Sawan Somvar 2025 Upay) अर्पित करें। जल अर्पण करते समय मन में प्रार्थना करें कि संपत्ति के कार्य निर्विघ्न पूरे हों। आपको भगवान शिव की कृपा से योग्य ग्राहक मिलने लगते हैं और रुके कार्य गति पकड़ते हैं।

    Hero Image
    Sawan Somvar 2025: भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करें?

    दिव्या गौतम, एस्ट्रोपत्री। सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना का विशेष समय माना जाता है। इस दौरान की गई पूजा, व्रत और विशेष उपाय न केवल आध्यात्मिक लाभ देते हैं, बल्कि जीवन की कई समस्याओं का समाधान भी बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहे धन-संपत्ति की कमी हो, विवाह में देरी हो, या मानसिक अशांति सावन सोमवार पर श्रद्धापूर्वक किए गए छोटे-छोटे उपाय जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। यह लेख ऐसे ही प्रभावशाली सावन सोमवार उपायों का संकलन है, जो आपकी मनोकामनाओं को पूर्ण करने में सहायक हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Kamika Ekadashi 2025 Date: 20 या 21 जुलाई, कब है कामिका एकादशी? यहां नोट करें शुभ मुहूर्त एवं योग

    1. धन-संपत्ति में वृद्धि का उपाय

    यदि आप अपने जीवन में समृद्धि चाहते हैं तो सावन के हर सोमवार को सुबह स्नान करके साफ वस्त्र पहनें और पास के शिव मंदिर में जाएं। शिवलिंग पर पहले गंगाजल और शुद्ध जल से अभिषेक करें। फिर रोली और अक्षत से तिलक करें। शक्कर व ताजे फल का भोग अर्पित करें। धूप-दीप जलाकर भगवान को प्रणाम करें और मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करें। इस उपाय से जीवन में आर्थिक स्थिरता और समृद्धि आने लगती है।

    2. उन्नति और सामाजिक पहचान के लिए उपाय

    यदि आप कार्यक्षेत्र में प्रगति और सम्मान की आकांक्षा रखते हैं तो सावन सोमवार को विशेष पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें। पंचामृत (दूध, दही, शहद, शक्कर और गंगाजल) को मिलाकर तैयार किया जाता है। शिवलिंग पर पंचामृत अर्पित करते हुए मन में अपने लक्ष्य और प्रार्थना को दोहराते रहें। इस साधना से आत्मविश्वास, यश और सफलता की प्राप्ति होती है।

    3. विवाह में आ रही बाधा दूर करने का उपाय

    शिवलिंग का जलाभिषेक करें और जल में केसर मिलाकर रुद्राभिषेक करें। ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करते हुए विवाह होने की प्रार्थना करें। यह उपाय विवाह योग को प्रबल करता है और शीघ्र शुभ समाचार की संभावना बढ़ती है।

    4. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ के लिए उपाय

    अगर आप रोगों से मुक्ति या मानसिक शांति की तलाश में हैं, तो सावन सोमवार को शिव मंदिर जाकर यह सेवा करें। मंदिर परिसर की साफ-सफाई करें या सहयोग दें। भगवान शिव को स्वच्छता प्रिय है, यह सेवा उन्हें अत्यंत प्रिय होती है। इससे जीवन में आरोग्यता, मानसिक संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

    5. नकारात्मकता और संकटों से छुटकारा पाने के उपाय

    यदि आप जीवन में नकारात्मकता और संकटों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सावन सोमवार को स्नान करके शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर भांग और बेलपत्र अर्पित करें। भांग चढ़ाने से मन की अशुद्धियों से मुक्ति मिलती है और बेलपत्र चढ़ाने से जीवन के सभी संकट शांत होते हैं। यह उपाय करने से नकारात्मकता और संकटों से छुटकारा मिलता है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

    6. मनचाहा योग्य वर पाने के लिए उपाय

    यदि आप मनचाहा और योग्य जीवनसाथी चाहती हैं, तो सावन के सोमवार को यह सरल उपाय करें। प्रातः गंगाजल डालकर उस पानी से स्नान करें। शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें। भगवान शिव को सफेद पुष्प, बेलपत्र और अक्षत अर्पित करें।

    "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का 108 बार जाप करें।

    मन में योग्य वर की प्राप्ति की प्रार्थना करें। इस उपाय से आपको मनचाहे वर की प्राप्ति अवश्य होगी।

    शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या प्राप्त होता है?

    • पंचामृत- सौभाग्य, तेज मनोकामनाओं की प्राप्ति
    • दूध- आरोग्य की प्राप्ति
    • इत्र- धर्म और सात्त्विकता की प्राप्ति
    • चावल- सुख-समृद्धि में वृद्धि
    • चंदन- मान-सम्मान की प्राप्ति
    • केसर- वैवाहिक जीवन में सुख
    • घी- तेज और ओज की वृद्धि
    • तिल- रोगों से मुक्ति
    • सुगंधित तेल- धन-संपत्ति व भौतिक सुख
    • शक्कर व गन्ने का रस- ऐश्वर्य और समृद्धि

    सार

    सावन में श्रद्धा से किए गए छोटे-छोटे उपाय जीवन में बड़े परिवर्तन ला सकते हैं। चाहे धन-संपत्ति की कामना हो या मानसिक शांति, भोलेनाथ की कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है। शिव पर अटूट आस्था ही सच्चा उपाय है।

    यह भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन सोमवार पर इन उपायों से करें भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न, जानें पूजा की सरल विधि

    लेखक: दिव्या गौतम, Astropatri.com अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए  hello@astropatri.com पर संपर्क करें।