Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    July Festival List 2025: कब से शुरू हो रहा सावन? अभी नोट करें जुलाई के त्योहार-व्रत की सही डेट

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 11:56 AM (IST)

    अब कुछ ही दिनों में जुलाई के महीने की शुरुआत होने जा रही है। धार्मिक दृष्टि से इस माह को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इस माह में कई व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि जुलाई (July Festival 2025 List in Hindi) के महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की डेट।

    Hero Image

    जुलाई 2025 के व्रत-त्योहार का कैलेंडर 

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। जुलाई का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि 11 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है। इस माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का खास महत्व है। साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू होती है। इस दौरान शिव भक्तों में खास उत्साह देखने को मिलता है। इसके अलावा जुलाई में देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2025), चातुर्मास और गुरु पूर्णिमा समेत कई व्रत और पर्व मनाए जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं जुलाई (July Calendar 2025) के महीने में कौन-से त्योहार मनाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    kawad yatra

     

    जुलाई 2025 के व्रत-त्योहार की लिस्ट (July Vrat Tyohar 2025)

     

    • 03 जुलाई को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी।
    • 06 जुलाई को देवशयनी एकादशी व्रत किया जाएगा। इसी दिन से चातुर्मास की शुरुआत होगी। इस अवधि के दौरान शुभ और मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं।
    • 07 जुलाई को देवशयनी एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा। इसी दिन वासुदेव द्वादशी भी मनाई जाएगी।
    • 08 जुलाई को भौम प्रदोष व्रत किया जाएगा। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना संध्याकाल में करने का विधान है।
    • 10 जुलाई को कोकिला व्रत, आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) का पर्व मनाया जाएगा।
    • 11 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत होगी।
    • 14 जुलाई को गजानन संकष्टी चतुर्थी है। इस दिन गणपति बप्पा की पूजा होती है।
    • 16 जुलाई को कर्क संक्रान्ति है।
    • 17 जुलाई को कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
    • 20 जुलाई को मासिक कार्तिगाई है।
    • 21 जुलाई को कामिका एकादशी और रोहिणी व्रत किया जाएगा।
    • 22 जुलाई को कामिका एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा। इसी दिन भौम प्रदोष व्रत भी है।
    • 23 जुलाई को मासिक शिवरात्रि है। इस दिन कावड़ यात्रा का जल चढ़ेगा।
    • 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी।
    • 27 जुलाई को हरियाली तीज है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए व्रत करती हैं।
    • 28 जुलाई को विनायक चतुर्थी है।
    • 29 जुलाई को नाग पञ्चमी मनाई जाएगी।
    • 30 जुलाई को कल्की जयन्ती और स्कन्द षष्ठी है।
    • 31 जुलाई को तुलसीदास जयन्ती है।
     

    यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: सावन से पहले इन सपनों को देखने से मिलते हैं शुभ संकेत, शुरू होंगे अच्छे दिन


    lord shiv  (14)


    सोमवार व्रत 2025 डेट

     

    • 14 जुलाई को पहला सोमवार व्रत
    • 21 जुलाई को दूसरा सोमवार व्रत
    • 28 जुलाई को तीसरा सोमवार व्रत
    • 04 अगस्त को चौथा सोमवार व्रत
     

    मंगला गौरी वत्र 2025 डेट

     

    • 15 जुलाई को पहला मंगला गौरी व्रत
    • 22 जुलाई को दूसरा मंगला गौरी व्रत
    • 29 जुलाई को तीसरा मंगला गौरी व्रत
    • 05 अगस्त को चौथा मंगला गौरी व्रत
     

    यह भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन से पहले इन चीजों को घर से करें बाहर, अच्छे दिन होंगे शुरू


    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।