Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sawan 2024: इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दें सावन की शुभकामनाएं, दिन बनाएं और भी खास

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 06:15 AM (IST)

    सावन में शिव मंदिरों को बेहद सुंदर तरीके से सजाया जाता है। इस महीने की शुरुआत आज यानी 22 जुलाई से हो रही है। इस खास अवसर पर लोग सावन की एक-दूसरे को शुभकामनाएं (Sawan ki Hardik Shubhkamnaye) देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मैसेज जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों आदि को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    Hero Image
    Sawan Message in Hindi: सावन सोमवार के बधाई संदेश

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Sawan 2024 Wishes in Hindi: सावन के महीने को भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही सर्वोत्तम माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस महीने में पड़ने वाले हर सोमवार को भगवान शिव की उपासना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और सभी रोग-दोष से मुक्ति मिलती है। ऐसे में इन संदेश के जरिए अपने करीबियों को सावन के महीने की हार्दिक बधाई दें सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सावन इमेज (Sawan Images)

    1. हाथों की लकीरें अधूरी हो तो,

    किस्मत अच्छी नही होती...

    लेकिन सर पर हाथ 'महादेव' का हो तो

    लकीरों की ज़रूरत नही होती ।

    सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर राशि अनुसार अर्पित करें ये चीजें, खुल जाएंगे किस्मत के बंद ताले

    2. अद्भुत भोले तेरी माया।

    अमरनाथ में डेरा जमाया।।

    नीलकंठ में तेरा साया।

    तू ही मेरे दिल में समाया।

    सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

    3. शिव की बनी रहे आप पर छाया,

    पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

    आपको जीवन में वो सब मिले

    जो कभी किसी ने नहीं है पाया

    सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

    सावन विशेज इन हिंदी (Sawan Wishes in Hindi)

    4. ना किसी अभाव में जीते हैं,

    ना किसी के प्रभाव में जीते हैं।

    भगवान शिव के भक्त हैं हम,

    सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं।

    सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

    5. सावन सोमवार की इस पावन बेला पर,

    शिव जी की कृपा से हो हर दुख दूर एक पल में,

    इस शुभ दिन पर हो खुशियों की बहार हर जगह,

    जीवन में आए खुशी की चमक और हर ओर चमक।

    सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

    सावन व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी (Sawan Whatsapp Status in Hindi)

    6. खुद को कमजोर मत समझ तू भी अंश शक्ति का है,

    सावन का महीना तो बाबा भोलेनाथ की भक्ति का है.

    सावन सोमवार की हार्दिक बधाई

    7. भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया

    पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

    मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

    जो कभी किसी ने नहीं पाया

    सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन के पहले दिन करें ये 1 काम, शिव जी के साथ मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद