Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2024 Upay: बेहद चमत्कारी हैं सावन के ये उपाय, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी और कारोबार में होगी वृद्धि

    Updated: Mon, 15 Jul 2024 11:26 AM (IST)

    सावन के महीने का शिव भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस महीने में लोग पवित्र नदी का जल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। इस दौरान भक्तों में बेहद खास उत्साह देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र में सावन के उपाय बताए गए हैं। माना जाता है कि इन टोटके के जरिए इंसान को कई तरह के लाभ मिलते हैं।

    Hero Image
    Sawan 2024 Totke: सावन में करें ये उपाय

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Sawan 2024 Totke: पंचांग के अनुसार, 22 जुलाई (Sawan 2024 Date) से सावन के महीने की शुरुआत होने वाली है। यह महीना सृष्टि के रचयिता महादेव को समर्पित है। इस महीने में भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही जीवन में सफलता प्राप्ति के सोमवार व्रत भी किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन में घर लाएं ये चीजें, रुके हुए कार्य जल्द होंगे पूरे

    सावन के उपाय

    • अगर आपको मनचाही जॉब नहीं मिल रही है या कारोबार में सफलता नहीं मिल रही है, तो ऐसी स्थिति में सावन के महीने में किए गए उपाय बेहद फलदायी साबित होते हैं। इस माह में पूजा के दौरान मां पार्वती को चांदी की पायल अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से तरक्की में आ रही रुकावटों से मुक्ति मिलती है और करियर में सफलता मिलती है। साथ ही कारोबार में वृद्धि होती है।  
    • विवाह में आ रही बाधा को सावन में दूर किया जा सकता है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव का सच्चे मन से अभिषेक करें। साथ ही जल्द विवाह होने की कामना करें। इस टोटके को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।
    • मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सावन सोमवार के दिन विधिपूर्वक भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें। साथ ही श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों में दूध, दही, सफेद वस्त्र और मिठाई का दान करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से महादेव प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा साधक को प्राप्त होती है।
    • इसके अलावा भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सावन सोमवार की पूजा के दौरान पंचाक्षरी मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का जप करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और जीवन के दुख और रोग दूर होते हैं।

    यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन में इन 5 राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।