Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसंत पंचमी पर बनेगा सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और साध्य योग संयोग

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2016 08:11 AM (IST)

    आज 12 फरवरी को वसंत पंचमी पर त्रिवेणी संयोग बन रहा है। सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और साध्य योग के संयोग में सरस्वती पूजन होगा। अबूझ मुहूर्त में से एक वसंत पंचमी पर विवाह भी होंगे। ज्योतिर्विदें के अनुसार 12 फरवरी को सुबह 9.17 से 13 फरवरी को

    नई दिल्ली। आज 12 फरवरी को वसंत पंचमी पर त्रिवेणी संयोग बन रहा है। सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और साध्य योग के संयोग में सरस्वती पूजन होगा। अबूझ मुहूर्त में से एक वसंत पंचमी पर विवाह भी होंगे। ज्योतिर्विदें के अनुसार 12 फरवरी को सुबह 9.17 से 13 फरवरी को सुबह 6.40 बजे तक पंचमी तिथि रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 व 13 को किसी भी दिन पंचमी तिथि सूर्योदय को स्पर्श नहीं कर रही है। इसके चलते चतुर्थी के साथ वाली पंचमी के दिन 12 फरवरी को वसंत पंचमी मानना शास्त्र सम्मत होगा। हालांकि कुछ पंचागों में 13 फरवरी को भी वसंत पंचमी बताई गई है। शिक्षा प्रांरभ करने के लिए यह दिन श्रेष्ठ है। सरस्वती माता की प्रसन्नाता के लिए पीले फूल चढ़ाना चाहिए।