Samudrik Shastra: कोहनी पर तिल क्या देता है संकेत, जानिए किन चीजों में होते हैं महारथी
Samudrik Shastra Signs सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कोहनी पर तिल होना शुभ माना जाता है। ऐसे व्यक्ति कलाप्रेमी और प्रकृति से जुड़े होते हैं। कोहनी पर तिल (fortune signs in Samudrik Shastra) वित्तीय और व्यावसायिक सफलता का सूचक है। ये लोग मेहनती और दृढ़ निश्चयी होते हैं जो ज्ञान और मेहनत से धन कमाते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष की एक शाखा सामुद्रिक शास्त्र है, जिसमें शरीर की बनावट के आधार पर भविष्य के संकेतों के बारे में बताया जाता है। समुद्र शास्त्र के मुताबिक, कोहनी पर तिल होना (mole meaning on Elbow) अच्छी किस्मत का संकेत देता है।
ऐसे लोगों में कला के प्रति गहरी रुचि और प्रकृति के साथ जुड़ाव होता है। कोहनी का तिल (fortune signs in Samudrik Shastra) इनकी वित्तीय, सामाजिक और व्यावसायिक पहलुओं पर सीधा असर डालता है। ऐसे लोग आमतौर पर धन और समृद्धि से भरा जीवन जीते हैं।
कोहनी पर तिल होने का मतलब यह भी है कि ऐसे लोगों को दूसरों की मदद करना पसंद है। ऐसे लोग बुद्धिमान, ज्ञानी और विद्वान हो सकते हैं। कोहनी पर तिल इस बात का सबूत हो सकता है कि आप कितने मेहनती, दृढ़ निश्चयी हैं। ऐसे लोग अपने ज्ञान और मेहनत के दम पर सफलता हासिल करते हैं।
सोशल लाइफ में भी पाते हैं पहचान
इसके अतिरिक्त कोहनी पर तिल वाले लोग सामाजिक कौशल को अच्छी तरह से समझते हैं। इसी वजह से सोशल लाइफ में काफी लोकप्रियता हासिल करते हैं। ऐसे लोगों में संचार कौशल जबरदस्त होता है, जिसकी वजह से वह लोगों को अपनी बातों से बांधे रखते हैं।
कोहनी पर तिल वाले लोग नेटवर्किंग में भी महारथी होते हैं। इनके पास दोस्तों और परिचितों का ऐसा नेटवर्क होता है, जिससे यह कोई भी काम पड़ने पर इस्तेमाल कर लेते हैं। इनकी यह खूबी कई मायनों में फायदेमंद भी साबित होती है।
यह भी पढ़ें- Samudrik Shastra: बाएं कंधे पर तिल वाले होते हैं संवेदनशील, करते हैं दूसरों की मदद
जोड़ लेते हैं अच्छा पैसा
धन कमाने और जोड़ने के मामले में भी ऐसे लोग किसी से पीछे नहीं रहते हैं। कोहनी पर तिल वाले लोग अनुशासित होते हैं। अपनी इस खासियत के चलते जीवन में ये लोग न सिर्फ अच्छा पैसा कमाते हैं, बल्कि उसे जोड़ने और निवेश करने में भी अनुशासित होने की वजह से धनी बन जाते हैं।
ऐसे लोगों को झूठ से नफरत होती है। ऐसे लोग झूठ बोलने वालों को जरा भी पसंद नहीं करते हैं। जिन लोगों की दोनों कोहनी पर तिल होता है, वे अपने पूरे जीवन में स्थिर होते हैं। उनका फाइनेंशियल स्टेटस हमेशा बेहतरीन रहता है।
यह भी पढ़ें- Dream Signs: ऐसे सपने आएं, तो समझ लीजिए जल्द घर आ सकता है शादी का रिश्ता
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।