Dream Signs: ऐसे सपने आएं, तो समझ लीजिए जल्द घर आ सकता है शादी का रिश्ता
Swapan Shastra स्वप्न शास्त्र के अनुसार सूर्योदय के समय देखे गए कुछ सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत देते हैं। अविवाहित लड़के या लड़की के लिए कुछ विशेष सपने जैसे कि मांग में सिंदूर देखना दूल्हा-दुल्हन का दिखना सुहाग की निशानियां देखना या किसी शादी समारोह में शामिल होना यह संकेत देते हैं कि उनके घर में जल्द ही शादी का प्रस्ताव आ सकता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Dream Signs: सपने क्या सच होते हैं? क्या वास्तव में यह ब्रह्मांड द्वारा गए भेजे भेजे गए संकेत हैं या सिर्फ हमारे मस्तिष्क की पूरी कल्पनाएं। कई बार लोग इसमें उलझे रहते हैं। मगर, स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि सूर्योदय के समय देखे गए सपने प्रकृति के भेजे ऐसे संकेत हैं, जो भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में बता सकते हैं।
इसी में से कुछ सपने ऐसे हैं, जो अविवाहित लड़की या लड़का अगर देखे, तो माना जाता है कि उसके घर में जल्दी शादी का रिश्ता (marriage proposal Dream Signs) आ सकता है। सपने में अगर आपको भी कुछ ऐसे ही संकेत दिखते हैं, तो आप मान लीजिए कि जल्द ही आपके हाथ पीले हो सकते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे कौन से सपने हैं जो घर में जल्दी शहनाई बजाने की संकेत देते हैं।
शादी होते हुए देखना
यदि कोई व्यक्ति सपने में देखता है कि वह किसी की शादी समारोह में पहुंच गया है। या वह देखता है कि उसकी ही शादी हो रही है, तो यह ब्रह्मांड की तरफ से भेजा गया संकेत है कि जल्द ही आप भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
मांग में सिंदूर भरा हुआ देखना या लगाना
यदि कोई विवाह योग्य लड़का या लड़की सपने में किसी स्त्री की मांग में सिंदूर भरा हुआ देखती है या वह खुद सिंदूर से अपनी मांग भरती है, तो यह सपना संकेत देता है कि उसके विवाह का समय (Swapan Shastra marriage signals) आ गया है। जल्दी उसके घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं।
दूल्हे-दुल्हन का सपना देखना
यदि सपने में कोई दूल्हा या दुल्हन दिखाई देती है, तो यह भी एक शुभ सपना माना जाता है। शादी का यह सपना देखना इस बात का इशारा है कि अब आपकी भी शादी का समय (upcoming wedding dream signs) आ गया है। जल्दी आपके घर में भी शहनाई गूंजने वाली है।
यह भी पढ़ें- Vastu Shastra: अगर शाम को आप भी कर रहे हैं ऐसी गलतियां, तो खुद मुसीबत को दे रहे हैं दावत
सुहाग की निशानियां देखना
यदि कोई लड़की या लड़का सुहाग की निशानियां जैसे बिंदी, सिंदूर, चूड़ियां, पायल, बिछिया या लाल जोड़ा जैसी कोई चीज देखता है, तो इसे खुशखबरी समझें। यह सपना बताता है कि अब आपके भी जीवन में यह सारी चीज जल्द आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- Why Not Gift God Idols: हर किसी को उपहार में क्यों नहीं देनी चाहिए भगवान की मूर्ति, जानिए कारण
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।