Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samudrik Shastra: पार्टनर के लिए लकी साबित होते हैं ऐसे लोग, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 05:39 PM (IST)

    सामुद्रिक शास्त्र ज्योतिष शास्त्र का ही एक भाग है जिसका उपयोग अपने वर्तमान से लेकर भविष्य तक का आकलन करने के लिए किया जाता है। समुद्र शास्त्र में शरीर के कुछ ऐसे चिह्न बताए गए हैं जो शुभ माने जाते हैं और व्यक्ति के साथ-साथ उसके जीवनसाथी के भाग्य में भी वृद्धि करते हैं। चलिए जानते हैं इस विषय में।

    Hero Image
    Samudrik Shastra पति के लिए लकी साबित होती हैं ऐसी लड़कियां

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर की बनावट के जरिए, उसके भविष्य की कई स्थितियों का पता लगाया जा सकता है। जिसमें शरीर के तिल, अंगों की बनावट आदि शामिल है। इसी तरह समुद्र शास्त्र (Samudrik Shastra) में यह बताया गया है कि कौन-सी लड़कियां अपने पति के लिए लकी साबित होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभ माने जाते हैं ये तिल

    सामुद्रिक शास्त्र में माना गया है कि यदि किसी व्यक्ति के माथे पर के तिल है, तो वह काफी लकी होता है। ऐसे व्यक्ति को कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं अगर आपके पार्टनर के दाएं गाल पर या फिर दाहिनी हथेली पर तिल है, तो यह भी काफी शुभ माना जाता है और आपके लिए भी समृद्धि के द्वार खोलता है।

    चेहरे की बनावट

    सामुद्रिक शास्त्र अनुसार, जिस कन्याओं का माथा चौड़ा होता है, उनका भाग्य अच्छा होता है। वहीं जिन लड़कियों के दांत सुंदर, सफेद और थोड़े से आगे तरफ निकले हुए होते हैं, ऐसी लड़कियां अपने पार्टनर के लिए भी लकी होती हैं। इनके जीवन में सुख-सुविधाओं की कभी कमी नहीं होती। साथ ही यह जिस परिवार में जाती हैं वहां भी खुशियों का आगमन होता है।

    यह भी पढ़ें - Samudrik Shastra: परेशानी में बने रहते हैं ऐसे पैरों वाले लोग, खर्चों पर नहीं रख पाते काबू

    (Picture Credit: Freepik) 

    ये होती है ये खासियत

    माना जाता है कि जिन लड़कियों की हाथों की उंगलियां लंबी और सुंदर होती हैं, वे अपने पति के लिए बेहद भाग्यशाली होती हैं। वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लड़कियों के पैर के तलवे में शंख, कमल या चक्र का चिह्न बनता है, वे भी अपने जीवनसाथी के लिए काफी लकी साबित होती हैं। इनके घर में आगमन से तरक्की के योग बनने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें - Laddu Gopal: घर लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल की मूर्ति, तो पहले जरूर जान लें ये बातें

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।