Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sai Baba Quotes: साईं बाबा के विचार बदल देंगे आपकी जिंदगी, समस्याओं का होगा अंत

    By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi Dwivedi
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 01:38 PM (IST)

    Sai Baba Quotes In Hindi साईं बाबा की शिक्षाओं में हमेशा प्रेम सत्य और दूसरों की सेवा पर जोर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने सभी धर्मों के बीच दया और एकता का संचार किया। ऐसे में आज हम सत्य साईं बाबा के कुछ अनमोल वचन (Sai Baba Pravachans) यहां आपके साथ साझा करेंगे जिससे आपको जीवन जीने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    Sai Baba Quotes: साईं बाबा के अनमोल वचन यहां पढ़ें -

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Sai Baba Quotes In Hindi: हिंदू धर्म में साईं बाबा की पूजा बेहद विशेष मानी गई है। उन्होंने समाज को सुधारने के लिए कई ऐसे कार्य किए, जो समाज में परिवर्तन करने वाले थे। उनकी शिक्षाओं में हमेशा प्रेम, सत्य और दूसरों की सेवा पर जोर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा उन्होंने सभी धर्मों के बीच दया और एकता का संचार किया। ऐसे में आज हम सत्य साईं बाबा के कुछ अनमोल वचन यहां आपके साथ साझा करेंगे, जिससे आपको जीवन जीने में मदद मिलेगी।

    साईं बाबा के अनमोल वचन – (Sai Baba Quotes)

    • सबका मालिक एक – साईं बाबा
    • अन्य लोगों के कर्मों का प्रभाव केवल उनपर ही पड़ेगा, लेकिन आपके अपने कर्म ही आप पर प्रभाव डालेंगे। – साईं बाबा
    • जब तक कोई रिश्ते न हो, कोई कहीं नहीं जाता। यदि कोई मनुष्य या प्राणी तुम्हारे पास आए, तो उन्हें अभद्रता से न भगाओ, बल्कि उनका अच्छे से स्वागत करो और उनके साथ उचित सम्मान के साथ व्यवहार करो। प्यासे को पानी, भूखों को रोटी, नंगों को कपड़े। – साईं बाबा
    • यदि आप मुझे अपने विचारों और लक्ष्यों का एकमात्र उद्देश्य बनाते हैं, तो आप सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त करेंगे। गुरु पर पूरा भरोसा रखें, वही एकमात्र साधना है, मैं अपने भक्त का दास हूं। – साईं बाबा
    • मेरे पास रहो और चुप रहो, मैं बाकी काम कर लूंगा। हमारा कर्तव्य क्या है? उचित व्यवहार करना और यह पर्याप्त है। मेरी नजर उन पर हमेशा रहती है, जो मुझसे प्यार करते हैं। – साईं बाबा
    • धन के महत्व से ग्रस्त न रहें, मनुष्य में परमात्मा देखें। – साईं बाबा
    • बुद्धिमान लोग प्रसन्न रहते हैं और जीवन में अपने भाग्य से संतुष्ट रहते हैं। – साईं बाबा
    • यह कल्पना करके अहंकार से ग्रस्त न हो कि आप कार्य का कारण हैं, सब कुछ ईश्वर के कारण है। – साईं बाबा

    यह भी पढ़ें: Sunday Remedies: शाम के समय करें ये उपाय, दूर होंगी सभी परेशानियां

    डिसक्लेमर- 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देंश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी'।