Safalta ke Mantra: हनुमान जी से मिलती हैं ये 4 सीख, जीवन में अपनाने से सभी संकट होते हैं दूर
सनातन धर्म में मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भक्त के हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद सच्चे मन से बजरंगबली की उपासना कर जीवन में आ रहे संकटों से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। इससे जीवन खुशहाल होता है। वहीं हनुमान जी (Lord Hanuman Success Mantra) से कई महत्वपूर्ण सीख भी मिलती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Lord Hanuman Success Mantra: मंगलवार का दिन हनुमान जी को प्रिय है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से काम में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन पूजा थाली में बूंदी के लड्डू का भोग जरूर शामिल करें। माना जाता है कि बूंदी के लड्डू का भोग लगाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही हर मनोकामना पूरी होती है।
बजरंगबली को बल और बुद्धि का देवता माना गया है। हनुमान जी अपने भक्तों की सदैव रक्षा करते हैं। जीवन के संकटों को दूर करते हैं। साथ ही उनके गुण को जीवन में अपनाने से सफलता (Safalta ke Mantra) के नए रास्ते खुलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि हनुमान जी के जीवन से मिलने वाली सीख (Hanuman Ji Teachings) के बारे में।
विनम्रता
पौराणिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी ने रावण के अहंकार को खत्म किया था। इससे हनुमान जी से यह सीख मिलती है कि अहंकार अधिक समय तक नहीं रहता है और जीवन में विनम्रता से रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें ये आसान उपाय, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
जिज्ञासु मन
हनुमान जी में कई गुण थे। वह हर चीज में दिलचस्पी रखते थे। उनकी प्रसिद्धि का यही कारण है। जब हनुमान जी ज्ञान की प्राप्ति के लिए सूर्य देव के पास गए थे, तो इस दौरान सूर्य देव ने कहा कि मैं सदैव चलता रहता हूं। इसी वजह से तुम ज्ञान नहीं अर्जित कर सकते। इस बात पर हनुमान जी ने कहा कि इस विषय के बारे में चिंता न करें। आप जब मुझे ज्ञान दोगे, तब मेरा मुंह आपके मुख के सामने ही रहेगा।
हर आदेश का पालन करना
हनुमान जी भगवान श्री राम के सच्चे भक्त थे। वह राम जी के सभी आदेश का पालन किया करते थे। बजरंगबली ने सभी कामों का श्रेय राम जी को ही दिया। इससे यह सीख मिलती है कि जीवन में किसी के द्वारा दिए गए अच्छे नियम का पालन करना चाहिए और इससे जीवन खुशहाल होता है।
बल और शक्ति
बजरंगबली ने सभी शक्तियों का प्रयोग अच्छे काम के लिए किया। जहां उनके बल और शक्ति की जरूरत हुई, वहां उन्होंने बल और शक्ति का प्रयोग किया। उन्होंने अपने शक्ति के द्वारा सोने की लंका में आग लगा दी थी। इससे हनुमान से जी यह सीख मिलती है कि जीवन के दौरान बल और शक्ति का सदुपयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Mangalwar ke Upay: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें ये आसान उपाय, खुशियों से भर जाएगी खाली झोली
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।