Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saat Mukhi Rudraksh: सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यापार में होगी उन्नति, जानें इसके नियम

    By Kaushik SharmaEdited By: Kaushik Sharma
    Updated: Sat, 03 Feb 2024 10:00 PM (IST)

    Saat Mukhi Rudraksh देवों के देव महादेव को रुद्राक्ष अत्यधिक प्रिय है। मान्यता के अनुसार रुद्राक्ष धारण करने से साधक के ऊपर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। एकमुखी रुद्राक्ष से लेकर बहुमुखी रुद्राक्ष धारण करने के अलग-अलग फायदे हैं। रुद्राक्ष धारण करने का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है जब उसे विधिपूर्वक धारण किया जाए। रुद्राक्ष उसी इंसान को धारण करना चाहिए जो सात्विक हो।

    Hero Image
    Saat Mukhi Rudraksh: सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मिलते हैं जीवन में ये लाभ, जानें इसके नियम

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Saat Mukhi Rudraksh: सनातन धर्म में रुद्राक्ष का धारण करना अधिक शुभ माना गया है। देवों के देव महादेव को रुद्राक्ष अत्यधिक प्रिय है। मान्यता के अनुसार, रुद्राक्ष धारण करने से साधक के ऊपर भगवान शिव की कृपा सदैव रहती है। एकमुखी रुद्राक्ष से लेकर बहुमुखी रुद्राक्ष धारण करने के अलग-अलग फायदे होते हैं। धार्मिक मत के अनुसार, पांच मुखी रुद्राक्ष को धन की देवी मां लक्ष्मी जी का स्वरूप माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करने से इंसान को आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाशिव पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि सात मुखी रुद्राक्ष को पहनने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है। यदि आपकी कुंडली में शनि की दशा कमजोर है, तो ऐसे में सात मुखी रुद्राक्ष को धारण कर कुंडली में शनि दोष से छुटकारा पाया जा सकता है। चलिए जानते हैं कि सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने का नियम और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में।

    यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Tortoise: कछुएं को माना गया है बेहद शुभ, जानिए घर में कैसे करें उपयोग?

    सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने का नियम

    ऐसा कहा जाता है कि रुद्राक्ष धारण करने का पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है, जब उसे विधिपूर्वक धारण किया जाए। रुद्राक्ष उसी इंसान को धारण करना चाहिए, जो पवित्र और सात्विक हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने से इंसान को सही तरीके से नियमों का पालन करना चाहिए।

    रुद्राक्ष को भगवान शिव का स्वरुप माना गया है। यही वजह है कि सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले इंसान को भगवान शिव में गहरी आस्था रखनी चाहिए। अगर आप रुद्राक्ष धारण कर रहे हैं, तो आप मांस और शराब का सेवन भूलकर भी न करें।

    सात मुखी रुद्राक्ष धारण के लाभ

    सात मुखी रुद्राक्ष का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है। इसे पहनने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा इंसान के ऊपर सडक बनी रहती है और व्यापार, नौकरी में उन्नति होती है। साथ ही आय स्त्रोतों में बढ़ोतरी होती है।

    यह भी पढ़ें: Mishri Ke Upay: मिश्री के इन उपायों से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    Pic Credit- Freepik