Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shiv Stora: भगवान शिव की पूजा के समय करें इस स्तोत्र का पाठ, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Sun, 09 Feb 2025 05:29 PM (IST)

    फाल्गुन महीने में देवों के देव महादेव (Shiv Stora) की विशेष पूजा की जाती है। इस महीने में महाशिवरात्रि मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर देवों के देव महादेव और जगत की देवी मां पार्वती की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मत है कि शिवरात्रि व्रत करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

    Hero Image
    Shiv Stora: भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करें?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। भगवान शिव के शरणागत रहने वाले साधकों को पृथ्वी लोक पर स्वर्ग समान सुखों की प्राप्ति होती है। भगवान शिव स्वयं योगी रूप में अपना जीवन व्यतीत करते हैं, लेकिन अपने भक्तों को सभी सुख प्रदान करते हैं। भगवान शिव की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष कुंडली में शुक्र और चंद्र ग्रह मजबूत करने के लिए भगवान शिव की पूजा करने की सलाह देते हैं। साधक भक्ति भाव से सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं। साथ ही सोमवार का व्रत रखते हैं। भगवान शिव की पूजा करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। साथ ही हर एक मनोकामना पूरी होती है। अगर आप भी देवों के देव महादेव की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय शिवरामाष्टक स्तोत्र का पाठ करें।

    यह भी पढ़ें: इस आसान विधि से सोमवार को करें भगवान शिव की पूजा, पूरी होगी मनचाही मुराद

    ॥ श्री शिवरामाष्टकस्तोत्रम् ॥

    शिवहरे शिवराम सखे प्रभो,त्रिविधताप-निवारण हे विभो।

    अज जनेश्वर यादव पाहि मां,शिव हरे विजयं कुरू मे वरम्॥

    कमल लोचन राम दयानिधे,हर गुरो गजरक्षक गोपते।

    शिवतनो भव शङ्कर पाहिमां,शिव हरे विजयं कुरू मे वरम्॥

    स्वजनरञ्जन मङ्गलमन्दिर,भजति तं पुरुषं परं पदम्।

    भवति तस्य सुखं परमाद्भुतं,शिवहरे विजयं कुरू मे वरम्॥

    जय युधिष्ठिर-वल्लभ भूपते,जय जयार्जित-पुण्यपयोनिधे।

    जय कृपामय कृष्ण नमोऽस्तुते,शिव हरे विजयं कुरू मे वरम्॥

    भवविमोचन माधव मापते,सुकवि-मानस हंस शिवारते।

    जनक जारत माधव रक्षमां,शिव हरे विजयं कुरू मे वरम्॥

    अवनि-मण्डल-मङ्गल मापते,जलद सुन्दर राम रमापते।

    निगम-कीर्ति-गुणार्णव गोपते,शिव हरे विजयं कुरू मे वरम्॥

    पतित-पावन-नाममयी लता,तव यशो विमलं परिगीयते।

    तदपि माधव मां किमुपेक्षसे,शिव हरे विजयं कुरू मे वरम्॥

    अमर तापर देव रमापते,विनयतस्तव नाम धनोपमम्।

    मयि कथं करुणार्णव जायते,शिव हरे विजयं कुरू मे वरम्॥

    हनुमतः प्रिय चाप कर प्रभो,सुरसरिद्-धृतशेखर हे गुरो।

    मम विभो किमु विस्मरणं कृतं,शिव हरे विजयं कुरू मे वरम्॥

    नर हरेति परम् जन सुन्दरं,पठति यः शिवरामकृतस्तवम्।

    विशति राम-रमा चरणाम्बुजे,शिव हरे विजयं कुरू मे वरम्॥

    प्रातरूथाय यो भक्त्या पठदेकाग्रमानसः।

    विजयो जायते तस्य विष्णु सान्निध्यमाप्नुयात्॥

    नाग स्तोत्र

    ब्रह्म लोके च ये सर्पाः शेषनागाः पुरोगमाः ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    विष्णु लोके च ये सर्पाः वासुकि प्रमुखाश्चये ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    रुद्र लोके च ये सर्पाः तक्षकः प्रमुखास्तथा ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    खाण्डवस्य तथा दाहे स्वर्गन्च ये च समाश्रिताः ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    सर्प सत्रे च ये सर्पाः अस्थिकेनाभि रक्षिताः ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    प्रलये चैव ये सर्पाः कार्कोट प्रमुखाश्चये ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    धर्म लोके च ये सर्पाः वैतरण्यां समाश्रिताः ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    ये सर्पाः पर्वत येषु धारि सन्धिषु संस्थिताः ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    ग्रामे वा यदि वारण्ये ये सर्पाः प्रचरन्ति च ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    पृथिव्याम् चैव ये सर्पाः ये सर्पाः बिल संस्थिताः ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    रसातले च ये सर्पाः अनन्तादि महाबलाः ।

    नमोऽस्तु तेभ्यः सुप्रीताः प्रसन्नाः सन्तु मे सदा ॥

    यह भी पढ़ें: 09 या 10 जनवरी, कब मनाई जाएगी पौष पुत्रदा एकादशी? नोट करें सही डेट

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।