Pradosh Vrat 2025: भगवान शिव की पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
ज्योतिषियों की मानें तो रवि प्रदोष व्रत (Ravi Pradosh Vrat 2025) के दिन त्रिपुष्कर और शिववास योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसके साथ ही प्रीति योग का भी संयोग है। इन योग में देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाएंगे।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, 09 फरवरी को माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी है। इस शुभ अवसर पर प्रदोष व्रत मनाया जाएगा। रविवार के दिन पड़ने के चलते यह रवि प्रदोष व्रत कहलाएगा। प्रदोष व्रत के दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। इस व्रत को महिलाएं एवं पुरुष दोनों कर सकते हैं।
धार्मिक मत है कि प्रदोष व्रत करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। भगवान शिव अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। उनकी कृपा से साधक को सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। अगर आप भी शिव-शक्ति की कृपा पाना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन भक्ति भाव से शिव-शक्ति की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इन मंत्रों का जप करें।
यह भी पढ़ें: कब मनाई जाएगी मीन संक्रांति? नोट करें सही डेट एवं शुभ मुहूर्त
प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 09 फरवरी को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर होगी। वहीं, 10 फरवरी को शाम 06 बजकर 57 मिनट पर त्रयोदशी तिथि का समापन होगा। 09 फरवरी को प्रदोष काल शाम 07 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 42 मिनट तक है। इस दौरान साधक भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा कर सकते हैं।
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक रवि प्रदोष व्रत पर पूजा के समय 'ॐ महाकाल नमः और ॐ रवये नमः' मंत्र का जप करें।
- वृषभ राशि के जातक माघ माह की त्रयोदशी तिथि पर 'ॐ उमापति नमः और ॐ नित्यानन्दाय नमः' मंत्र का जप करें।
- मिथुन राशि के जातक भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ भोलेनाथ नमः और ॐ दीप्तमूर्तये नमः' मंत्र का जप करें।
- कर्क राशि के जातक महादेव की कृपा पाने के लिए 'ॐ चंद्रधारी नमः और ॐ अं सुप्रसन्नाय नमः' मंत्र का जप करें।
- सिंह राशि के जातक भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ ज्योतिलिंग नमः और ॐ हिरण्यगर्भाय नमः' मंत्र का जप करें।
- कन्या राशि के जातक मनचाहा वरदान पाने के लिए 'ॐ त्रिनेत्रधारी नमः और ॐ तेजोरूपाय नमः' मंत्र का जप करें।
- तुला राशि के जातक रवि प्रदोष व्रत पर पूजा के समय 'ॐ केदारनाथ नमः और ॐ कवये नमः' मंत्र का जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक भगवान शिव की कृपा पाने के लिए 'ॐ सोमनाथ नमः और ॐ सूर्याय नमः' मंत्र का जप करें।
- धनु राशि के जातक आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए 'ॐ महेश नमः और ॐ भास्कराय नमः' मंत्र का जप करें।
- मकर राशि के जातक मनचाहा वर पाने के लिए रवि प्रदोष व्रत के दिन 'ॐ नागधारी नमः और ॐ वरेण्याय नमः' मंत्र का जप करें।
- कुंभ राशि के जातक भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ नीलेश्वर नमः और ॐ तरुणाय नमः।' मंत्र का जप करें।
- मीन राशि के जातक रवि प्रदोष व्रत के दिन पूजा के समय 'ॐ गोरीशंकर नमः और ॐ हरये नमः' मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें: प्रदोष व्रत पर करें इस चालासी का पाठ, दूर होगी घर की दरिद्रता
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।