Ram Navami 2025 Wishes: इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को दें रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
धार्मिक मान्यता के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भगवान श्रीराम का अवतरण हुआ था। इस तिथि को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व के आने लोग बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को रामनवमी हार्दिक शुभकामनाएं (Ram Navami 2025 Wishes) देते हैं। साथ ही प्रभु श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार रामनवमी का पर्व 06 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और प्रभु श्रीराम की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना होती है। इस शुभ अवसर पर लोग अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों आदि को पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं (Ram Navami 2025 Quotes) देते हैं, तो ऐसे में आप इन संदेशों के द्वारा रामनवमी (Ram Navami ki Hardik Shubhkamnaye) की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Ram Navami 2025 Wishes in Hindi)
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
रामनवमी 2025 की शुभकामनाएं
श्रीराम की कृपा से जीवन सजेगा,
हर संकट पलभर में टलेगा।
जो भी जपे राम का नाम,
उसका जीवन खुशियों से भरेगा।
जय जय श्रीराम!
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी !
रामनवमी की हार्दिक बधाई
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2025: प्रभु राम के जीवन से सीखें ये 5 बातें, सफलता और खुशहाली चूमेगी कदम
श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम्।
नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।
रामनवमी 2025 की हार्दिक बधाई
राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
रामनवमी की बधाई
राम नाम का सहारा लो,
हर मुश्किल को आसान करो।
संकट हरने वाले प्रभु राम,
सदा अपने भक्तों के साथ रहो।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राम तो घर-घर में हैं,
राम हर आंगन में हैं
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में हैं।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
क्रोध को जिसने जीता है,
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुघन, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमान लला,
वो पुरुषोतम राम हैं
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2025: भगवान श्रीराम की कृपा पाने के लिए करें इन मंत्रों का जप, बनने लगेंगे सारे बिगड़े काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।