Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर जानिए बहनें क्या करें, क्या न करें… भाई की होगी तरक्की, बहन से बढ़ेगा प्यार
रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले कुछ शुभ बातों का ध्यान रखना चाहिए और कुछ कार्यों से बचना चाहिए। राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त का पालन करें और रक्षा सूत्र को गंगाजल से शुद्ध करें।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा बंधन सिर्फ एक धागा बांधने की परंपरा नहीं है। यह भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला त्योहार है। ये एक-दूसरे के प्रति प्रेम और भरोसे का त्योहार है। ये अच्छे समय में खुशियां बांटने और विषम परिस्थिति में साथ निभाने के संकल्प लेने का दिन है।
इस साल राखी का त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन कुछ ऐसे जरूरी नियम और काम हैं, जिनको करने से आप भाई की रक्षा के कवच को मजबूत कर सकती हैं। साथ ही कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें करने से भी बचना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में…
इन शुभ बातों का रखें ध्यान
राखी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहनें। मन में संकल्प लें कि आज जो रक्षासूत्र आप अपने भाई को बांधने जा रही हैं, वह उसकी हर परिस्थिति में रक्षा करेगा। अच्छी भावना के साथ शुभ मुहूर्त में राखी बांधें। इससे भाई की तरक्की होती है और बहन के साथ उसका प्यार बढ़ता है।
रक्षा सूत्र को ऐसे करें शुद्ध
राखी को बांधने से पहले गंगाजल या गाय के घी लगाकर उसे शुद्ध कर लें। इससे रक्षा सूत्र दैविक ऊर्जा से युक्त होता है और भाई पर आने वाले संकट का वह टाल देता है। राखी बांधते समय यह मंत्र बोलें- “येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वां प्रतिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल।”
पूजा की थाली में रखें ये चीजें
राखी की थाली में पंचोपचार की सामग्री जरूर रखें। थाली में रोली, अक्षत, दूर्वा, चंदन और फूल होने चाहिए। भाई के माथे पर तिलक लगाने के बाद अक्षत लगाएं और अच्छी भावना के साथ उस पर फूल छिड़कें।
ऐसा करने भाई को आध्यात्मिक बल, बुद्धि और उन्नति का वरदान मिलता है। इसके बाद यदि संभव हो तो गौ सेवा, अन्नदान या ब्राह्मण को भोजन कराएं और दक्षिणा दें।
यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: इस बार भाई की कलाई पर कैसी बांधे राखी… जानिए रक्षासूत्र की खास बातें
इन कामों को करने से बचें
शुभ अवसर पर काले रंग के कपड़े न पहनें। ऐसे में इस दिन खट्टा या कड़वा खाने से परहेज करें। खासकर राखी बांधने से पहले मिठाई खिलाना शुभ माना जाता है। इस दिन भाई-बहन किसी भी प्रकार की बहस, तकरार या झगड़ा नहीं करें।
साथ ही भाई के घर खाली हाथ राखी बांधने न जाएं। पूजा की थाली में रोली, राखी, मिठाई, दीपक, अक्षत, और फूल लेकर जाएं। वहीं, भाई भी अपनी बहन को खाली हाथ वापस न भेजे। वह कुछ न कुछ गिफ्ट या गिफ्ट के साथ नगद राशि अपनी बहन को जरूर दे।
यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इन मंत्रों का करें जाप, सभी ग्रहों का परेशानियां हो जाएंगी दूर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।