Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई को राशि अनुसार बांधें राखी, सुख और सौभाग्य में होगी वृद्धि

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Thu, 08 Aug 2024 02:15 PM (IST)

    सनातन धर्म में रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan 2024) का विशेष महत्व है। द्वापर युग से राखी बांधने की शुरुआत हुई है। उस समय से यह पर्व हर वर्ष सावन पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। साथ ही भाई के कुशल मंगल की कामना जगत के पालनहार भगवान विष्णु से करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं।

    Hero Image
    Raksha Bandhan 2024: कब मनाया जाएगा राखी का त्योहार ?

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। यह पर्व हर वर्ष सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। साथ ही श्रीहरि से अपने भाई की तरक्की और उन्नति की कामना करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को आर्थिक स्थिति के अनुसार उपहार देते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) पर शिववास योग समेत कई शुभकारी योग बन रहे हैं। अगर आप भी अपने भाई के करियर और कारोबार को नया आयाम देना चाहती हैं, तो रक्षाबंधन पर भाई को उनकी राशि अनुसार राखी बांधें।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 18 या 19 अगस्त, कब है रक्षाबंधन? नोट करें राखी बांधने का सही समय

    शुभ मुहूर्त

    सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को देर रात 03 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी। इस तिथि का समापन 19 अगस्त को देर रात 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि से गणना की जाती है। इसके लिए 19 अगस्त को राखी मनाई जाएगी।

    राशि अनुसार बांधें राखी (Raksha Bandhan Zodiac Sign 2024)

    • अगर आपके भाई की राशि मेष है, तो रक्षाबंधन पर लाल रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि वृषभ है, तो रक्षाबंधन पर सफेद रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि मिथुन है, तो रक्षाबंधन पर हरे रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि कर्क है, तो रक्षाबंधन पर सफेद रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में चंद्र ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि सिंह है, तो रक्षाबंधन पर पीले या लाल रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि कन्या है, तो रक्षाबंधन पर हरे रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि तुला है, तो रक्षाबंधन पर सफेद रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में शुक्र एवं चंद्र ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है, तो रक्षाबंधन पर लाल रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि धनु है, तो रक्षाबंधन पर पीले रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि मकर है, तो रक्षाबंधन पर नीले रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि कुंभ है, तो रक्षाबंधन पर आसमानी रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होगा।
    • अगर आपके भाई की राशि मीन है, तो रक्षाबंधन पर पीले रंग की राखी बांधें। इससे कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा।

    यह भी पढ़ें:  15 या 16 अगस्त, कब है पुत्रदा एकादशी? नोट करें सही डेट एवं शुभ मुहूर्त

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।