Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी और फरवरी में बना रहे हैं घर खरीदने की योजना, तो जान लीजिए शुभ मुहूर्त

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 04:48 PM (IST)

    हिंदू धर्म में घर खरीदना सबसे शुभ व प्रमुख कार्य माना जाता है। इसे लेने से पहले लोग कई बार सोचते हैं और विचारते हैं फिर सभी वास्तु नियमों का पालन करते हैं। इसके अलावा घर बनाने व खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त (Property Purchase Muhurat 2025) का भी खास ध्यान देना चाहिए क्योंकि इसका असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है तो आइए कुछ जरूरी बातों को जानते हैं।

    Hero Image
    Property Purchase Muhurat 2025: घर खरीदने के शुभ मुहूर्त।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में सभी मांगलिक कार्यों को करने से पहले मुहूर्त का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है, जिनमें से एक घर बनाने व खरीदने भी शामिल है, क्योंकि यह व्यक्ति का जीवन का सबसे अहम और महत्वपूर्ण समय होता है। कहते हैं कि इसमें समय का बहुत बड़ा महत्व होता है। पंचांग के अनुसार, जनवरी और फरवरी के लिए घर खरीदने के शुभ मुहूर्त (Property Purchase Muhurat 2025) यहां पर दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर खरीदने के शुभ मुहूर्त (Property Purchase Date And Shubh Muhurat 2025)

    जनवरी 2025

    जनवरी में घर खरीदने के कुल पांच शुभ मुहूर्त हैं। माना जा रहा है कि इस महीने की 16, 17, 23, 24 और 31 तारीख बहुत ही अच्छी है। अगर आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इस दिन आप खरीद सकते हैं।

    फरवरी 2025

    फरवरी में घर खरीदने के कुल 6 शुभ मुहूर्त हैं। इस महीने की 7, 13 14, 20, 21 और 28 तारीख को आप घर खरीद सकते हैं, क्योंकि ये दिन बहुत ही अच्छे माने जा रहे हैं। ऐसे में आप इन तारीख पर अपने नए घर का सपना पूरा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: पैसों की तंगी से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय, कारोबार में भी मिलेगी सफलता

    घर खरीदते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान (Property Purchase Rules)

    • घर खरीदते समय इस बाद का पूरा ख्याल रखें कि वहां सूर्य की रोशनी प्रयाप्त मात्रा में आनी चाहिए।
    • वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में ही लेने का प्रयास करना चाहिए।
    • घर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि टॉयलेट पश्चिम दिशा में हो।
    • वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार के सामने कोई बड़ा पेड़, टंकी या नल आदि भी नहीं होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: नए साल में इस दिन रखा जाएगा पहला प्रदोष व्रत, इन बातों को न करें अनदेखा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।