Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी पर कैसे करें पारण? जिससे प्राप्त हो पूजा का पूरा फल

    विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) का व्रत बेहद शुभ माना जाता है। इस उपवास का पालन करने से भगवान गणेश जीवन की सभी भय व बाधाओं को दूर करते हैं। इसके साथ ही अपनी कृपा सदैव के लिए बनाए रखते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार यह 3 जनवरी को मनाई जाएगी तो चलिए इस दिन से जुड़ी कुछ जरूरी बातों को जानते हैं।

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Thu, 02 Jan 2025 09:33 AM (IST)
    Hero Image
    Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी पारण विधि और समय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। विनायक चतुर्थी हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण दिन में से है, जब भक्त भगवान गणेश की अत्यधिक भक्ति के साथ पूजा करते हैं। विनायक चतुर्थी हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार विनायक चतुर्थी पौष माह के दौरान, 3 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। मान्यता है कि जो साधक इस दिन (Vinayak Chaturthi 2025) सच्चे भाव के साथ पूजा-अर्चना करते हैं, उन्हें सुख और शांति की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही बप्पा की कृपा सदैव के लिए प्राप्त होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2025 Date And Time)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (Vinayak Chaturthi 2025 Date And Shubh Muhurat) 03 जनवरी को देर रात 01 बजकर 08 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 03 जनवरी को रात 11 बजकर 39 मिनट पर होगा। पंचांग को देखते हुए 03 जनवरी को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी।

    विनायक चतुर्थी पारण विधि (Vinayak Chaturthi 2025 Parana Vidhi)

    • भक्त सुबह जल्दी उठें और पूजा अनुष्ठान शुरू करने से पहले पवित्र स्नान करें।
    • मंदिर की सफाई करें।
    • भगवान गणेश का पंचामृत से अभिषेक करें।
    • उन्हें पीले वस्त्र चढ़ाएं।
    • कुमकुम का तिलक लगाएं।
    • केले, मोदक और घर पर बनी मिठाई का भोग लगाएं।
    • इसके बाद उनके सामने घी का दीपक जलाएं।
    • गणेश जी के विशेष मंत्रों और स्तोत्रों का पाठ करें।
    • आरती से पूजा को पूर्ण करें।
    • जरूरतमंद लोगों को भोजन, कपड़े और अन्य आवश्यकता की चीजें दान करें।
    • प्रसाद से अपने व्रत का पारण करें और तामसिक चीजों से दूरी बनाएं।

    गणेश जी पूजन मंत्र (Vinayak Chaturthi 2025 Pujan Mantra)

    1. वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।

    निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥.

    2. त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।

    नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।

    यह भी पढ़ें: Surya Puja Vidhi: सर्दियों में नहीं दिखाई दे रहे सूर्य देव, तो किस तरह अर्पित करें जल?

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।