Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pitru Paksha 2025: आज से शुरू पितृ पक्ष, रात के समय करें ये उपाय, सभी दुखों का होगा अंत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:31 AM (IST)

    पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2025) जो आज यानी 7 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह पितरों को समर्पित है। इस दौरान श्राद्ध तर्पण और पिंडदान करने से पितरों को मुक्ति मिलती है। मान्यता है कि इस अवधि में पितृ धरती पर आते हैं और सभी के दुखों को दूर करते हैं।

    Hero Image
    Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष की रात करें ये आसाना उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्व है। यह पितरों को समर्पित है। 15 दिनों की ये अवधि हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखती है। इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत आज यानी 7 सितंबर, 2025 से हो रही है। इस दौरान पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान जैसे अनुष्ठान करने से उन्हें मुक्ति मिलती है। ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में पितृ धरती पर आते हैं और अपने परिवार को आशीर्वाद देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2025) में रात के समय को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से सभी कष्टों का अंत होता हैं, आइए उन उपाय के बारे में जानते हैं।

    रात में करें ये विशेष उपाय (Pitru Paksha 2025 Raat Ke Upay)

    • पीपल के नीचे दीपक जलाएं - पितृ पक्ष के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना बहुत शुभ होता है। माना जाता है कि पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है। ऐसे में रात के समय, खासकर सर्व पितृ अमावस्या की रात, पीपल के पेड़ के नीचे एक दीपक जरूर जलाएं। इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
    • दक्षिण दिशा में दीपक रखें - कहते हैं कि घर की दक्षिण दिशा में पितरों का वास होता है। ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान रोजाना घर की दक्षिण दिशा में एक दीपक जलाकर रखें। इस दीपक में सरसों का तेल डालें और इसे पितरों को समर्पित करें। ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
    • कौए और कुत्तों को भोजन कराएं - रात में भोजन करने से पहले, एक थाली में पितरों के लिए भोजन निकालें और इसे कौए या कुत्तों को खिला दें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ इन रूपों में भोजन ग्रहण करते हैं। ऐसा करने से पितृ खुश होते हैं और घर में अन्न की कमी नहीं होती है।
    • पितरों का ध्यान करें - रात को सोने से पहले, शांत मन से अपने पितरों का ध्यान करें। उनके नाम का जाप करें और उनसे अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें। इसके साथ ही उनसे अपने जीवन में सुख-शांति बनाए रखने का आशीर्वाद मांगें। यह एक बहुत ही आसान लेकिन शक्तिशाली उपाय है।

    यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: कब और क्यों मनाया जाता है पितृ पक्ष? यहां जानें धार्मिक महत्व

    यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में क्या करें और क्या नहीं? जानिए नियम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner