Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pitru Paksha Shradh 2019: आज से पितृ पक्ष प्रारंभ, जानें श्राद्ध की महत्वपूर्ण तिथियां

    By kartikey.tiwariEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 12:24 PM (IST)

    Pitru Paksha 2019 Shraddh Dates 2019 Pitru Paksha Shraddh ki tithiyan आज से पितृ पक्ष श्राद्ध प्रारंभ हो गया है जो 28 सितंबर तक चलेगा।

    Pitru Paksha Shradh 2019: आज से पितृ पक्ष प्रारंभ, जानें श्राद्ध की महत्वपूर्ण तिथियां

    Pitru Paksha Shraddh 2019: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से पितृ पक्ष श्राद्ध का प्रारंभ माना जाता है, जो आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक चलता है। यह कुल 16 दिनों का होता है। आज से पितृ पक्ष श्राद्ध प्रारंभ हो गया है, जो 28 सितंबर दिन सोमवार तक चलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिषाचार्य पं गणेश प्रसाद मिश्र का कहना है कि पितृ पक्ष पितरों को याद करने का विशेष समय माना जाता है। ऐसे में इन 16 दिनों में पितरों का तर्पण और विशेष तिथि को श्राद्ध करना आवश्यक है। इन दिनों में पितरों के नाम से श्राद्ध, पिंडदान और ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है।

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितरों का श्राद्ध और पिंडदान करने तथा ब्राह्मणों को भोजन कराने से पितरों की आत्माएं तृप्त होती हैं। इसके परिणाम स्वरूप कुल और वंश का विकास होता है। परिवार के सदस्यों को लगे रोग और कष्टों दूर होते हैं।

    Pitru Paksha Shradh 2019: पूर्णिमा से 16 दिनों के लिए शुरू हो रहा है श्राद्ध, पितृ ऋण से मिलती है मुक्ति

    पितृ पक्ष श्राद्ध तिथियां 2019/Pitru Paksha Shraddh Dates 2019

    1. पूर्णिमा श्राद्ध- 13 सितंबर

    2. प्रतिपदा श्राद्ध-14 सितंबर

    3. द्वितीय श्राद्ध- 15 सितंबर

    4. तृतीया श्राद्ध-16 सितंबर

    5. चतुर्थी श्राद्ध-18 सितंबर

    6. पंचमी श्राद्ध- 19 सितंबर

    7. षष्ठी श्राद्ध- 20 सितंबर

    8. सप्तमी श्राद्ध- 21 सितंबर

    9. अष्टमी श्राद्ध- 22 सितंबर

    10. नवमी श्राद्ध (मातृनवमी)- 23 सितंबर

    11. दशमी श्राद्ध- 23 सितंबर

    12. एकादशी श्राद्ध- 24 सितंबर

    13. द्वादशी श्राद्ध,संन्यासी, यति, वैष्णव जनों का श्राद्ध- 25 सितंबर

    14. त्रयोदशी श्राद्ध, मघा श्राद्ध, गजच्छाया श्राद्ध (मघा एवं त्रयोदशी के योग में)- 26 सितंबर

    15. चतुर्दशी श्राद्ध- 27 सितंबर

    16. अमावस्या श्राद्ध, अज्ञाततिथिपितृ श्राद्ध, पितृविसर्जन महालय समाप्ति- 28 सितंबर