Pitra Dosh Upay: पितृ दोष से ग्रस्त है घर-परिवार, तो जल्द छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
ऐसा माना जाता है कि पितरों के नाराज होने पर व्यक्ति को पितृ दोष का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। ऐसे में हम आपको इससे मुक्ति के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से आपको जीवन में काफी लाभ देखने को मिल सकता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा माना जाता है कि पितृ दोष केवल एक व्यक्ति तक सीमित रहता है, बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों को प्रभावित कर सकता है। माना जाता है कि अगर पितरों का तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान ठीक से न किया जाए, तो जातक पितृ दोष से ग्रसित हो जाता है। ऐसे में इससे बचाव के लिए उपाय जरूर करने चाहिए, वरना आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। तो चलिए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए।
रोजाना करें ये काम
दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है। ऐसे में यदि कोई जातक पितृ दोष से परेशान है, तो इसके लिए रोजाना घर की दक्षिण दिशा में सरसों की तेल का दीपक जलाना चाहिए। इसी के साथ घर की दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगाकर रोजाना धूप, अगरबत्ती आदि जलाएं और फूलों की माला चढ़ाकर पितरों का स्मरण करें।
अमावस्या पर करें ये काम
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या तिथि पर श्राद्ध, पिंडदान आदि करने से पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है। इसके लिए आप अमावस्या तिथि पर पितरों के निमित्त तर्पण और श्राद्ध कर्म करने के बाद ऊं पितृ देवताभ्यो नमः मंत्र का जप कर सकते हैं। इसी के साथ पितृ दोष से राहत पाने के लिए चिड़िया, कुत्ता, कौआ, गाय आदि को रोटी भी खिलानी चाहिए। आप मछलियों को भी चावल और घी से बने लड्डू खिला सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Masik Durgashtami 2025: पौष माह के अंतिम मंगलवार पर करें इन मंत्रों का जप, पूरी होगी मनचाही मुराद
इस तरह करें पीपल के पेड़ की पूजा
मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ में पितरों का भी वास माना गया है। ऐसे में पितृ दोष से मुक्ति के लिए दोपहर में पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। इसके साथ ही पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। वृक्ष के नीचे सरसों के तेल में काले तिल मिलाकर छायादान करें। इस उपाय को करने से आपको पितृ दोष में राहत मिल सकती है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
यह भी पढ़ें - January 2025 Wedding Dates: जनवरी महीने में 10 दिन बजेगी शहनाइयां, पहले से जान लें सही डेट
जरूर करें ये काम
पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए आप अपने घर में गीता का पाठ करवा सकते हैं। इसी के साथ रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी आपको लाभ देखने को मिलेगा। इसी के साथ रोजाना घर में कपूर जलाने से भी आपको पितृ दोष से राहत मिल सकती है।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।