Parshuram Jayanti 2025 Wishes: इन चुनिंदा संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें परशुराम जयंती की शुभकामनाएं
वैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख माह की तृतीया तिथि पर परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti 2025 Wishes) बेहद उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस दिन भगवान परशुराम की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसे में आप इस दिन भगवान परशुराम की कृपा प्राप्त करने के लिए इन संदेशों के द्वारा शुभकामना भेजें।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह में आज यानी 29 अप्रैल को परशुराम जयंती मनाई जा रही है। इस खास अवसर पर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही विशेष चीजों का भोग लगाते हैं और गरीब लोगों में अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान परशुराम की पूजा करने से साधक के जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही सभी तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है। इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं भी देते हैं, तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti 2025 Wishes) के चुनिंदा मैसेज (Parshuram Jayanti 2025 Quotes), जिनके जरिए आप परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
परशुराम जयंती की शुभकामनाएं इन हिंदी (Parshuram Jayanti 2025 Wishes in Hindi)
गुरु है वो करण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे
बने जल भी अमृत उनके चरण के
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
रावण का घमण्ड और परशुराम का पराक्रम
दोनों हमारी रगो में दौड़ते हैं
हम वो ब्राह्मणवंशज है जो की.
रावण कभी झुका नही और
परशुराम कभी रुका नहीं
आपको और आपके परिवार को परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Parashurama Jayanti 2025: परशुराम जयंती की डेट को लेकर न हों कन्फ्यूज, एक क्लिक में देखें सही तारीख
कठिनाइयों से मत घबराओ
तपस्या से ही महानता मिलती है
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
लेकर फरसा परशुराम जी रण भूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है.
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
आपको परशुराम जयंती की बधाई
परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे,
धन की हो भरमार
मिले अपनों का प्यार
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Parashurama Jayanti 2025: कब है परशुराम जयंती? जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।