Parashurama Jayanti 2025: भगवान परशुराम की पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, चमक उठेगा सोया भाग्य
ज्योतिषियों की मानें तो वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन सौभाग्य और शोभन योग समेत कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं। इन योग में भगवान परशुराम (Parashurama Jayanti 2025 Yoga) की पूजा करने से जीवन में सुखों का आगमन होगा। साथ ही जीवन में व्याप्त दुख और संकट दूर हो जाएंगे।
धर्म डेस्क नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार 29 अप्रैल को परशुराम जयंती है। यह पर्व हर साल वैशाख महीने में मनाया जाता है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर प्रदोष काल में भगवान परशुराम का अवतरण हुआ है। अत: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर परशुराम जयंती मनाई जाती है।
इस दिन जगत के पालनहार भगवान परशुराम की पूजा की जाती है। भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृ्द्धि होती है। अगर आप भी भगवान परशुराम की कृपा पाना चाहते हैं, तो प्रदोष काल में लीलाधारी भगवान विष्णु की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जप करें।
यह भी पढ़ें: सिर्फ हिंदू ही नहीं जैन धर्म में भी खास है अक्षय तृतीया, जानिए कैसे
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक परशुराम जयंती पर 'ऊँ श्री प्रभवे नम: और ॐ रामाय नमः' मंत्र का जप करें।
- वृषभ राशि के जातक परशुराम जयंती के दिन 'ऊँ श्री सुरेशाय नम: और ॐ रयिणे नमः' मंत्र का जप करें।
- मिथुन राशि के जातक पूजा के समय 'ऊँ श्री कमलनयनाय नम: और ॐ रागदूराय नमः' मंत्र का जप करें।
- कर्क राशि के जातक परशुराम जयंती पर 'ऊँ श्री धनंजाय नम: और ॐ रक्ताक्षाय नमः' मंत्र का जप करें।
- सिंह राशि के जातक परशुराम जयंती के दिन 'ऊँ श्री कृष्णाय नम: और ॐ रणैकमल्लाय नमः' मंत्र का जप करें।
- कन्या राशि के जातक तृतीया तिथि पर पूजा के समय ' ऊँ श्री विष्णवे नम: और ॐ रौद्रमूर्तये नमः' मंत्र का जप करें।
- तुला राशि के जातक परशुराम जी को प्रसन्न करने के लिए 'ऊँ श्री भूभवे नम: और ॐ रम्याय नमः मंत्र का जप करें।
- वृश्चिक राशि के मनचाहा वरदान पाने के लिए 'ऊँ श्री प्रजापतये नम: और ॐ रक्ताय नमः'मंत्र का जप करें।
- धनु राशि के जातक सुखों में वृद्धि पाने के लिए 'ऊँ श्री उपेन्द्राय नम: और ॐ रसिने नमः' मंत्र का जप करें।
- मकर राशि के जातक परशुराम जयंती के दिन 'ऊँ श्री शत्रुजिते नम: और ॐ राणिने नमः' मंत्र का जप करें।
- कुंभ राशि के जातक भगवान विष्णु की पूजा के समय 'ऊँ श्री माधवाय नम: और ॐ रसात्पतये नमः' मंत्र का जप करें।
- मीन राशि के जातक परशुराम जयंती के दिन पूजा के समय 'ऊँ श्री हिरण्यगर्भाय नम: और ॐ रौद्रभूषणाय नमः' मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025 Date: कब है अक्षय तृतीया? यहां जानें शुभ मुहूर्त एवं योग
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।