Palmistry Secrets: हथेली के बुध पर्वत पर गोले का निशान, बातों से जीत लेते हैं दूसरों का दिल
palmistry future prediction हथेली पर बुध पर्वत पर गोले का निशान बताता है कि व्यक्ति व्यापार में सफल होगा। ऐसे लोग अपनी बातों से दूसरों का दिल जीत लेते हैं और व्यापार में अच्छा पैसा कमाते हैं। ये नए बिजनेस आइडियाज से अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हाथों की लकीरें और उन पर बने निशान आपके भविष्य को लेकर कई रहस्य खोल सकते हैं। इसी कड़ी में हम आज आपको बता रहे हैं कि यदि आपकी हथेली में गोलाकार निशान बुध पर्वत (mercury mount palmistry) पर बना है, तो आपकी किस्मत क्या दे सकती है।
ज्योतिष में ग्रहों के राजकुमार बुध को वाणी का, व्यापार का, मैनेजमेंट और फाइनेंस का कारक माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति के जीवन पर बुध का प्रभाव अधिक है, तो वह युवा और राजकुमार की तरह दिखता है। हाथ में बुध पर्वत यदि उभरा हुआ है, तो निश्चित रूप से वह व्यक्ति इन चीजों में बहुत भाग्यशाली होता है।
हथेली के बुध पर्वत पर यदि गोला बना हुआ है, तो इसका मतलब है कि व्यक्ति को व्यापार में सफलता मिलेगी। ऐसे लोग अच्छी तरह से अपनी बातों को कम्युनिकेट कर पाते हैं, लिहाजा व्यापार में अच्छा पैसा और सफलता हासिल कर पाते हैं।
नए बिजनेस आइडियाज लाते हैं
बुध पर्वत पर गोल निशान वाले लोग अक्सर नए बिजनेस आइडियाज की वजह से अपने बिजनेस को नई बुलंदियों पर ले जाते हैं। ऐसे लोग चलन से हटकर सोचते हैं और इनका फोकस नए तरीके से चीजों को पेश करने का होता है। अपनी इसी खूबी के चलते इनके पास धन भी अच्छी मात्रा में होता है।
बहुत बुद्धिमान होते हैं ऐसे लोग
हथेली पर गोल निशान यह भी बताता है कि ऐसे लोग बुद्धिमान हैं और किसी भी परेशानी को अपनी बुद्धि के बल पर हल करने की सामर्थ्य रखते हैं। गणित के क्षेत्र में भी ये लोग बेहतर प्रदर्शन करते हैं। कुशल वक्ता होने की वजह से व्यापार के साथ ही मार्केटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में भी सफलता हासिल कर लते हैं।
यह भी पढ़ें- Palmistry Secrets: हाथ के मंगल पर्वत पर गोले का निशान, शत्रुओं पर दिलाता है जीत
अच्छे सेल्समैन या एजेंट बनते हैं
ऐसा व्यक्ति अच्छा सेल्समैन या एजेंट भी बनाता है। इनकी वाणी में मिठास होती है और अपना काम बनाने के लिए यह ऐसी बातें कहते हैं कि सामने वाला इनकी बातों को काट नहीं पाता है। ऐसे लोग यदि भाषण देते हैं, तो उनकी बातों में सम्मोहन होता है।
यह भी पढ़ें- शुक्रवार के दिन पहनें कछुए की अंगूठी, घर आएगी सुख-समृद्धि… जानिए पहनने के नियम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।