Numerology: प्यार में अनलकी होते हैं इस मूलांक के लोग, जिंदगीभर करते हैं सच्ची मोहब्बत का इंतजार
अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्म की तिथि के आधार पर उनका मूलांक पता लगाया जाता है। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जो लव लाइफ के मामले में काफी अनलकी माने जाते हैं। चलिए जानते हैं कि वह मूलांक कौन-सा है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। व्यक्ति की जन्म तिथि खास महत्व रखती है, क्योंकि इसकी मदद से आप अपने जीवन के बारे में कई सारी बाते जान सकते हैं। व्यक्ति का मूलांक भी जन्मतिथि पर ही आधारित होता है, जो उनकी जन्म तिथि की संख्याओं को आपस में जोड़ने पर प्राप्त होता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी महीने की 16 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 7 माना जाएगा, क्योंकि 1 और 6 को जोड़ने पर 7 प्राप्त होता है।
मिलती है बुध देव की कृपा
01 से लेकर 9 तक मूलांक माने गए हैं। आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 5 (Mulank 5) की। इस मूलांक के स्वामी बुध ग्रह होते हैं, जो बुद्धि, तर्क, मित्र, वाणी और एकाग्रता के कारक हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है। बुध देव की कृपा से इस मूलांक के जातक बुद्धिमान और साहसी होते हैं।
कैसी होती है लव लाइफ
लव लाइफ की बात करें, तो इन जातकों को सच्चा प्यार पाने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ता है। इन्हें सच्चे प्यार का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। अक्सर इनके प्रेम संबंधों में स्थिरता नहीं पाई जाती और रिश्ते जल्दी टूट जाते हैं, लेकिन इनका गृहस्थ जीवन सुखी बीतता है।
यह भी पढ़ें - Numerology: बड़े ऑफिसर बनते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग, कभी नहीं मानते हार
जल्दी दोस्त बना लेते हैं ये लोग
मूलांक 5 के स्वभाव की बात करें, तो ये लोग मिलनसार होते हैं और जल्दी दोस्त बना लेते हैं। साथ ही इस मूलांक के लोग काफी इमोशन भी होते हैं। इनके स्वभाव और मीठी वाणी के कारण लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं।
(Picture Credit: Freepik)
होती है ये खासियत
मूलांक 5 के जातक अपनी मेहनत और बुद्धि के बल पर जीवन में खूब धन कमाते हैं। इनके पास किसी चीज की कमी नहीं होती और इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहती है। ये लोग चुनौतियों से नहीं डरते और मुश्किल हालातों को अपनी सूझबूझ से पार कर लेते हैं। इसी के साथ यह खुद को परिस्थियों के अनुसार ढाल लेते हैं।
यह भी पढ़ें - Lucky Zodiac Sign: 3 मई को बन रहा है बड़ा ही खास योग, जानें किन राशियों को मिलेगा फायदा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।