Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Numerology: बड़े ऑफिसर बनते हैं इन तारीखों को जन्मे लोग, कभी नहीं मानते हार

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 08:00 PM (IST)

    अंक ज्योतिष शास्त्र (Numerology Predictions) के मुताबिक व्यक्ति की जन्म तिथि काफी महत्व रखती है। व्यक्ति की जन्म की तारीख से उसका मूलांक ज्ञात किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी जन्मतिथि के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी कड़ी मेहनत से एक बड़े ऑफिसर बनते हैं और समाज में उन्हें खास मान-सम्मान मिलता है।

    Hero Image
    Numerology prediction किस मूलांक को मिलती है बृहस्पति देव की कृपा? (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। 01 से लेकर 9 तक मूलांक होते हैं, जिसमें सभी मूलांक की अपनी कोई-न-कोई खासियत होती है। अंक ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे मूलांक (Today Numerology prediction) भी माने गए हैं, जो अपनी मेहनत के बल पर जीवन में कामयाबी हासिल करते हैं। साथ ही इस मूलांक के सरकारी अफसर बनने के भी प्रबल योग होते हैं। चलिए जानते हैं उस मूलांक के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलती है शुक्र देव की कृपा

    व्यक्ति की जन्म की तारीख के अंकों को आपस में जोड़ने पर मूलांक प्राप्त होता है। आज हम आपको मूलांक 3 (Mulank 3) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस मूलांक के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं, जो सभी ग्रहों के गुरु कहे जाते हैं।

    अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को हुआ है, उसका मूलांक 3 माना जाएगा। क्योंकि इस सभी संख्याओं का योग 3 बनता है।

    बनते हैं बड़े अफसर

    शिक्षा के क्षेत्र में भी मूलांक 3 के जातक अच्छा प्रदर्शन करते हैं। पढ़ने-लिखने में यह लोग होनहार होते हैं। अपने इसी गुणों के चलते यह लोग जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि अधिकतर इस मूलांक के जातक सेना, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, के रूप में अपनी पहचान बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें - Numerology: इमोशनल होते हैं इस मूलांक के लोग, स्वभाव के कारण बढ़ जाती हैं दिक्कतें

    होती है ये खासियत

    मूलांक 3 के जातकों के स्वभाव की बात करें, तो यह लोग बहुत ही स्वाभिमानी होते हैं और किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते। साथ ही इन्हें किसी का एहसान लेना भी गवारा नहीं होता। इसी के साथ ये लोग अपने निजी जीवन में किसी का हस्तक्षेप भी पसंद नहीं करते। अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 3 मूलांक के जातक साहसी और कठिनाइयों में हार न मानने वाले होते हैं। साथ ही यह लोग महत्वाकांक्षी भी होते हैं।

    यह भी पढ़ें - Numerology: कड़ी मेहनत के बाद मिलती है सफलता, इस मूलांक पर कृपा बरसाते हैं न्याय के देवता

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner