Numerology: अच्छी-खासी जायदाद के मालिक होते हैं इस मूलांक के लोग, पर गुस्से पर नहीं रख पाते काबू
अंक ज्योतिष शास्त्र में कुल 01 से 9 तक मूलांक माने गए हैं। मूलांक से संंबंधित ग्रह का प्रभाव उस मूलांक के जातक पर भी पड़ता है। अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक व्यक्ति के स्वभाव और भाग्य के बारे में बताता है। ऐसे में आज हम आपको मंगल ग्रह से संबंधित मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्म का तारीख को विशेष महत्व दिया गया है। जन्मतिथि से मूलांक का पता लगाया जा सकता हैं, जिससे व्यक्ति के स्वभाव से लेकर करियर तक के बारे में पता सकता है। ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे मूलांक की, जिनका गुस्सा बहुत तेज होता है। जिस कारण इन्हें कई बार परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।
कैसे पता लगाते हैं मूलांक
अपने जन्म की तारीख को जोड़कर मूलांक का पता लगाया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 24 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 6 होगा। क्योंकि 2+4=6 होता है। वहीं अगर आपका जन्म 10 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 होगा, क्योंकि 1+0=1 होता है।
(Picture Credit: Freepik)
साहस से भरा होता है ये मूलांक
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 9 की। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 होता है। इन मूलांक के स्वामी ग्रह मंगल हैं। मंगल ग्रह को साहस, उत्साह और पराक्रम के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, इसलिए मूलांक 9 के जातकों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है।
कैसा होता है स्वभाव
मूलांक 9 के जातक अनुशासनप्रिय होने के साथ-साथ सिद्धांत के भी पक्के होते हैं। साथ ही इन्हें किसी काम में लापरवाही पसंद नहीं होती। ये लोग दूसरों की मदद भी करते हैं। इन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे लोग इनके बारे में क्या सोचते हैं। ये लोग सभी परिस्थितियों का डटकर सामना करते हैं।
यह भी पढ़ें - Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग माने जाते हैं लकी, चढ़ते हैं कामयाबी की सीढ़ियां
कैसी होती है आर्थिक स्थिति
अगर मूलांक 9 के आर्थिक स्थिति की बात की जाए, तो इनके पास अच्छी-खासी जमीन-जायदाद होती है। ये लोग खर्च भी बहुत करते हैं। कुछ मिलाकर इनकी आर्थिक स्थिति को अच्छा कहा जा सकता है। साथ ही अपनी तेज बुद्धि के कारण ये जातक किसी चीज को आसानी से सीख लेते हैं। इनका यह गुण इनके करियर के लिए लाभकारी साबित होता है।
होती हैं ये कमियां
मंगल से संबंधित होने के कारण इन जातकों में ज्यादा गुस्सा पाया जाता है। इनके गुस्से और अभिमान के कारण कई बार इन्हें मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है। कभी-कभी गुस्से में इनकी वाणी भी कठोर हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Numerology: बहुत ही खास है आपके जन्म की तारीख, इससे जानें अपना मूलांक और स्वामी ग्रह
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।